:ः
सागर/ नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देशानुसार वर्षा पूर्व नगर निगम द्वारा शहर के नालों एवं नालियों की विशेष सफाई का कार्य प्रारंभ किया गया है ।
17 अप्रैल से 5 जून तक चलने वाले इस सफाई अभियान की शुरुआत सहायक आयुक्त राजेश सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में सूबेदार वार्ड में शीतला माता मंदिर के बाजू से निकलने वाले बड़े नाले की सफाई के साथ शुरुआत की गई, इस दौरान शीतला माता मंदिर से गुलाब बाबा मंदिर की ओर नाले की सफाई की जाएगीस अभियान में नगर निगम की जेसीबी मशीनें और ट्रैक्टर ट्राली को लगाया गया है, ताकि कार्य शीघ्रता से हो और कार्य के दौरान निकलने वाले कीचड़ मलवे को उठाया जा सके।
सफाई अभियान के दौरान वार्ड की भीतरी गलियों की नालियों की भी सफाई की जाएगीस अभियान के अंतर्गत 17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक सूबेदार वार्ड के नाले नालियों की सफाई के पश्चात 20 अप्रैल से 22 अप्रैल तक मधुकर शाह वार्ड में न्यू कॉलोनी जेल के पीछे से तालाब तक के बड़े नाले की सफाई की जाएगी । 24 अप्रैल को मधुकरशाह वार्ड में ही तहसील कार्यालय से न्यू कॉलोनी नाले की सफाई कराई जाएगी। 25 अप्रैल से 26 अप्रैल तक इंदिरानगर वार्ड एवं गौरनगर वार्ड में पुलिस लाइन बीसी बंगला से पीतांबरा मंदिर तक, 27 अप्रैल को पुनः इंद्रसनगर एवं गौर नगर वार्ड में ही दीपक स्टेशनरी से अशोक श्रीवास्तव के पीछे तक ,28 अप्रैल को इंदिरा नगर वार्ड में शिवा स्टेशनरी से कैंट तक के नाले की सफाई कराई जाएगी इस प्रकार 5 जून तक नगर के सभी वार्डों में नाले नालियों की सफाई हेतु बनाए गए कार्यक्रम अनुसार सफाई कराई जाएगी ।