निगम आयुक्त ने ली स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक
सागर// नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री द्वारा नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक लेकर विभागीय अधिकारियों सहित जोन प्रभारियों और दरोगाओं को निर्देशित किया कि नगर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और आगामी वर्षा ऋतु को देखते हुए नगर में जल भराव की स्थिति न बने इसके लिए पूर्व अनुभवों से सबक लेते हुए जो भी कार्य किया जाना शेष हों उनको समय पूर्व पूर्ण कर लिए जाएं।
बैठक मे उन्होंने समस्त सफाई दरोगाओं और जोन प्रभारियों से नगर के संभावित जल भराव के स्थानों की जानकारी लेते हुए कहा कि जिन नाले/ नालियों की सफाई का कार्य शेष रह गया हो उसे प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करायें, इसके लिए उन्होंने एक पृथक से टीम बनाने के निर्देश दिए ताकि नाले-नालियों की सफाई प्राथमिकता के आधार पर कराई जा सके।
उन्होंने जोन प्रभारियों को निर्देशित किया कि वह अपने जोन के अंतर्गत आने वाले वार्डों के पार्षदों तथा नागरिकों से संपर्क में बनाए रखें ताकि उनकी छोटी-छोटी समस्याओं या किसी स्थान पर जल भराव की संभावना होने पर उसकी पहले से जानकारी प्राप्त हो सके ताकि उसके निराकरण के उपाय पहले से कर लिए जाएं।