सागर/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अधीक्षक भू अभिलेख एवं सहायक निर्वाचक अधिकारी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देश दिए है कि भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन मुख्य पदाधिकारी के निर्देशानुसार सागर जिले में 15 मई तक निर्वाचक नामवली की शुध्दिकरण के लिए विशेष अभियान चलाया जाये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से निर्वाचक नामावली के फार्मा का निराकरण, फोटोग्राफिकल सिमलर एंट्रीस, डेमोग्राफिकल सिमलर एंट्रीस, रिपीट एपिक, मतदाताओं के एमेज गुणवत्ता में सुधार के संबंध में समीक्षा की गई थी।
मतदाता सूची से जुडे सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि निर्वाचक नामावली के शुद्धिकरण हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 15 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाया जाये।
सभी बीएलओ को 2 दिवस में बीएलओ एप्प पर लॉगिन करना सुनिश्चित करें। प्ररूप-6, प्ररूप-7 एवं प्ररूप-8 का नियमानुसार प्रक्रिया का पालन करते हुए 7 दिवस के अन्दर निराकरण किया जावे। 17 वर्ष और 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले नवीन मतदाताओं का नाम प्ररूप-6 अथवा बीएलओ एप्प के माध्यम से जोड़ा जावे।
मृत, स्थानांतरित मतदाताओं का नाम नियमानुसार प्रक्रिया का पालन करते प्ररूप-7 अनिवार्य रूप से भरवाकर मतदाता सूची से नाम हटाने की कार्यवाही की जाये।
फोटोग्राफिकल सिमलर एंट्रीस, डेमोग्राफिकल सिमलर एंट्रीस, रिपीट एपिक, निर्वाचक नामावली में सभी मतदाताओं के उपनाम (सरनेम) प्रदर्शित, ठसंबा – ॅीपजम एवं खराब फोटो के सुधार हेतु नियमानुसार प्रक्रिया का पालन करते हुए प्ररूप-8 का निराकरण बीएलओ एप्प के माध्यम से बीएलओ द्वारा किया जाये।
जेण्डर रेशो में सुधार किया जायें। बीएलओ एप्प पर मतदाता केन्द्रों का फोटोग्राफ अपडेट किया जाये। बीएलओ से मतदाता केन्द्रों का भौतिक सत्यापन किया जाये। बीएलओ द्वारा बीएलओ एप्प के माध्यम से मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को प्राप्त होने वाली एएमएफ/ईएमएफ की सुविधाओं को 100 प्रतिशत दर्ज करावे । 1400 से अधिक के मतदाताओं वाले मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण प्रस्ताव तैयार कर रखे।