नोडल कॉलेज संबंधित कॉलेजो को समय सारणी के अनुसार वेरिफिकेशन हेतु सूचित करें – कलेक्टर श्री आर्य
छात्रवृत्ति हेतु पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 मार्च
सागर/ समस्त संस्था प्रधान प्राथमिकता के साथ विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति का कार्य पूर्ण कराएं एवं इसके लिए शिविर भी आयोजित करें। साथ में नोडल कॉलेज समस्त कॉलेजों को समय सारणी अनुसार वेरिफिकेशन के लिए सूचित करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य छात्रवृत्ति की आयोजित बैठक में दिए। इस अवसर पर श्री आरके श्रुति, श्री राम कुमार मिश्रा सहित समस्त कॉलेजों के संस्था प्रधान मौजूद थे।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि 25 मार्च अनुसूचित जाति जनजाति विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति की अंतिम तारीख है और इसके लिए समस्त कालेजों को छात्र-छात्राओं के शिविर लगाकर उनकी छात्रवृत्ति के कार्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि समस्त छात्र-छात्राओं की प्रोफाइल आईडी तैयार कराएं एवं छात्रवृत्ति का फॉर्म पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि तत्पश्चात समस्त कॉलेज के संस्था प्राचार्य छात्र-छात्राओं से आवेदन फार्म की मूल प्रति लेकर संबंधित नोडल कॉलेज में समय सारणी अनुसार सूची एवं आवेदन प्रस्तुत करें, जिससे उनका वेरिफिकेशन कराया जा सके ।
कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि राज्य शासन द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्रदान करने की दृष्टि से छात्रवृत्ति योजनांतर्गत एमपी टीएएएस पोर्टल के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2021-22 एवं 2022-23 के छात्रवृत्ति के संबंध में ऑनलाइन आवेदन 25 मार्च तक किये जा सकेंगे।
अनुसूचित जाति एवं अनूसूचित जनजाति वर्ग के छात्र एवं छात्राएं शैक्षणिक सत्र 2021-22 एवं 2022-23 के लिए 25 मार्च तक छात्रवृत्ति आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके बाद पोर्टल बंद हो जायेगा। निर्धारित तिथि में आवेदन न करने पर संपूर्ण जबावदारी छात्र और छात्रा एवं संबंधित शैक्षणिक संस्था की होगी।
क्रमांक 293/1411/2023 फोटो बी संलग्न है।