सागर/ कलेक्टर श्री दीपक आर्य बुधवार को रहली विकासखंड के ग्राम समनापुर पहुंचे, जहां नौरादेही अभ्यारण्य से विस्थापित होने वाले परिवारों के लिए मध्यप्रदेश की पहला मॉडल कॉलोनी तैयार की जा रही है। कलेक्टर ने कालोनी का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए । इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री गोविंद दुबे, तहसीलदार श्री राजेश पांडे और श्री सुरेश चंद अमरोडिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
नौरादेही अभ्यारण्य से विस्थापित होने वाले 350 से अधिक परिवारों के लिए मॉडल कॉलोनी के निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि सभी घरों को एक जैसे बनाएं एवं एक जैसा रंग की पुताई की जावे। उन्होंने कहा कि कॉलोनी की समस्त सीमेंट वाली रोडों को गुणवत्तापूर्ण एवं समय सीमा में बनाएं। उन्होंने विस्थापन स्तर पर तैयार हो रही कॉलोनी में पार्क, आंगनवाड़ी, प्राथमिक शाला, प्रशिक्षण केंद्र, आवश्यक चिकित्सा व्यवस्था हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संजीवनी केंद्र सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ।
कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि यह कॉलोनी प्रदेश की पहली माडल कॉलोनी है, जिसमें सीवरेज लाइन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रकाश व्यवस्था हेतु स्ट्रीट लाइट संपूर्ण कॉलोनी में लगाएं। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने पटना बुजुर्ग में हैंडपंपों के पास सॉकपिट बनाने एवं कचरा एकत्रित करने के लिए नाडेप तैयार करने के निर्देश भी दिए। साथ में जो सोकपित तैयार है, उसका निरीक्षण किया।