सागर/ भारत सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजनाओं में स्वनिधि से समृद्धि और पीएम स्वनिधि योजना है। जिनके क्रियान्वयन में नगर पालिक निगम सागर लगातार मध्य प्रदेश के समस्त 16 नगर निगमों में प्रथम स्थान पर बना हुआ है।
निगमायुक्त श्री चंद्र शेखर शुक्ला के निर्देशन में नगर पालिक निगम सागर स्वनिधि से समृद्धि योजना अंतर्गत प्रथम चरण के 9 निकायों में से नंबर वन पर है, यह स्थान सागर नगर निगम द्वारा कुल 9456 पथ विक्रेताओं में से 8597 की प्रोफाइलिंग पूर्ण कर प्राप्त किया है ।
इसी प्रकार पीएम स्वनिधि योजना के विभिन्न चरणों मे शासन द्वारा प्राप्त लक्ष्यों को पूर्ण करने में भी नगर पालिक निगम सागर प्रदेश की समस्त 16 नगर निगमों में प्रथम स्थान पर है,, क्योंकि योजना के प्रथम चरण जिसमें हितग्राही को 10हजार रुपये की ब्याज मुक्त ऋण राशि उपलब्ध कराई जाती है जिसमें नगर निगम सागर को दिए गए 337 के लक्ष्य से अधिक 306 हितग्राहियों को राशि वितरित कराई गई तो योजना के द्वितीय चरण जिसमें हितग्राही को रू. 10,000 की प्राप्त राशि पूर्व जमा करने पर 20हजार रुपये की ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराई जाती है उसमें नगर निगम सागर को 606 हितग्राहियों को राशि उपलब्ध कराने का लक्ष्य दिया गया था जिसके विरुद्ध नगर निगम सागर द्वारा 705 हितग्राहियों को राशि वितरित कराई गई तो योजना के तृतीय चरण जिसमें हिट कर आई हो ₹20000 की पूर्ण राशि जमा करने पर अपना व्यवसाय और बढ़ाने के लिए 50 हजार रुपये की ब्याज मुक्त ऋण राशि उपलब्ध कराई जाती है जिसमें नगर निगम सागर को दिए 2319 लक्ष्य के विरुद्ध 453 पथ विक्रेताओ को राशि उपलब्ध कराकर लाभान्वित किया गया है।
इस संबंध में नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन (शहरी) नगर निगम सागर के सिटी मैनेजर श्री विक्रम जैन सहित समस्त कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वह योजना के दिए गए लक्ष्य के अनुसार हितग्राहियों को सत प्रतिशत योजना का लाभ उपलब्ध कराकर उन्हें लाभान्वित करें।