सागर/ बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय के मेडिसिन आई.सी.यू. में भर्ती मरीज शनिचरी निवासी राकेश ठाकुर पुत्र सतपाल ठाकुर की कार्डियक अरेस्ट से आज सुबह ९ः३० बजे मृत्यु हो गई। जिसके पश्चात उनके बड़े भाई दिनेश ठाकुर एवं बहन सपना तिवारी ने मरीज के नेत्रदान करने की इच्छा जताई। जिनकी सहमति से ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टरों द्वारा नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रवीण खरे को इसकी जानकारी दी गई। इस पर तुरंत क्रिया करते हुए नेत्र रोग विभाग की टीम, डॉ प्रवीण खरे (विभागाध्यक्ष), डॉ अंजली विरानी पटेल (असिस्टेंट प्रोफेसर) एवं डॉ ख्याति निरापुरे (रेजिडेंट डॉक्टर) द्वारा कॉर्निया की जांच की गई एवं उपयुक्त पाए जाने पर दोपहर 12.15 बजे कॉर्निया निकाल ली गई, जो प्रत्यारोपण के लिए हमीदिया अस्पताल, भोपाल भेज दी गई है। दानदाता सागर के निवासी हैं इसलिए हमीदिया अस्पताल के नेत्र रोग विभाग के डॉक्टरों से अनुरोध किया गया है कि सागर के किसी जरूरतमंद मरीज को प्राथमिकता दी जाए। इस प्रक्रिया में नर्सिंग ऑफिसर ओमप्रकाश कुमावत एवं शालिनी सिंह और विभाग सहायक राजेश एवं स्टूडेंट रामसेवक ने मदद की।