सागर/ जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा पशु विचरण मुक्त क्षेत्र सागर से प्रतिदिन डेयरियों एवं आवारा पशुओं को शहर से बाहर शिफ्ट करने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत् रविवार को नगर निगम द्वारा गठित दलों ने विभिन्न डेयरी संचालकों द्वारा मुख्य मार्गों पर छोड़े गए 45 पशुओं को पकड़कर गौशाला भेजा तथा 6 पशुओं की एक डेयरी को शहर के बाहर शिप्ट किया गया । सहायक आयुक्त श्री राजेश सिंह राजपूत ने बताया कि रविवार को छोटी झील से 24 पशु ,मेडिकल कॉलेज के सामने से 12 एवं सोमनाथपुरम के पास से 9 पशु सहित कुल 45 पशुओं को सीहोरा गौशाला भेजा गया। इसके अलावा काकागंज वार्ड में बाबू चौरसिया ने समझाइश के बाद अपनी 6 पशुओं की डेयरी को शहर से बाहर शिफ्ट कर लिया। नगर निगम के दल द्वारा शनिवार की रात्रि में सिविल लाइन से मेडिकल कॉलेज तक आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई की गई जिसके तहत मुख्य मार्गों पर घूम रहे 11 पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में भेजा गया। कुल 62 पशु शहर से बाहर किए गए।
*दो कॉउ कैचर वाहन प्राप्त, डेरियोँ को शिफ्ट करने की कार्यवाही तेज होगी- निगमायुक्त*- नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा है कि पशु विचरण मुक्त क्षेत्र सागर से डेरियों को शिफ्ट करने की कार्रवाई और तेज की जाएगी। इसके लिए हमें 2 काऊ कैचर वाहन एवं 20 कर्मचारियों का दल भोपाल नगर निगम से प्राप्त हो गया है। उन्होंने डेयरी संचालकों से अपील की है कि विस्थापन स्थल रतौना मे पशुपालकों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है इसलिए डेयरी संचालक आवंटित प्लाट की रजिस्ट्री करा लें तथा अपनी डेयरी शिफ्ट कर सहयोग प्रदान करें।