सागर/ न.नि./07/07/23/ पशु विचरण मुक्त क्षेत्र सागर से डेरियों को शहर से बाहर शिफ्ट करने की कार्यवाही जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा शुक्रवार को नगरदण्डाधिकारी श्री राजेश सिंह ,सहायक आयुक्त श्री राजेश सिंह राजपूत की उपस्थिति में की गई कार्यवाही के तहत बरियाघाट वार्ड से सुदीप गुड्डू त्रिवेदी के 45 पषु की 1 डेयरी सहित अन्य वार्डो की डेयरियों सहित कुल 93 पषु शहर से बाहर शिफ्ट किए। संतरविदास वार्ड स्थित सीताराम तिवारी के 8 पषु सांईखेड़ा, द्वारका बिहार तिली से खुमान यादव के 40 पषु नगर निगम के वाहन से गयागंज फोरलाईन षिफ्ट कराये गये।
निगमायुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने नगर निगम के सभी जोन प्रभारियों, उपयंत्रियों एवं वार्डदरोगाओं को निर्देष दिये है कि वे अपने-अपने वार्ड में स्थित डेयरियों को विस्थापित कराने के कार्य में तेजी लायें प्रतिदिन डेयरी संचालकों से चर्चा करें तथा जो डेयरी संचालक अपनी डेयरी षिफ्ट करने के लिये वाहन की मांग कर रहे है उन्हें तत्काल वाहन उपलब्ध कराये। इसके अलावा जिन वार्डो में डेयरी मालिकों के 4 से कम पषु शेष रह गये है उनको भी जल्दी से जल्दी शहर से बाहर षिफ्ट कराकर वार्डो को डेयरी मुक्त करें तथा इसकी रिपोर्ट मेरे समक्ष प्रस्तुत करें।
निगमायुक्त ने डेयरी संचालकों से अपील की है कि वे जल्दी से जल्दी विस्थापन स्थल रतौना में आवंटित किए गए प्लाट पर अपनी -अपनी डेयरी का संचालन प्रारंभ करें और शहर हित को दृष्टिगत रखते हुए नगर विकास में सहभागी बने। उन्होने कहा कि विस्थापन स्थल पर डेयरी संचालकों के लिये सभी सुविधायें उपलब्ध करायी गई है जो आवष्यक कार्य होंगे उन्हें भी पूर्ण किया जायेगा।
कार्रवाई के दौरान दल प्रभारी शिवनारायण रैकवार, राजू रैकवार ,उमेश चौरसिया सहित सभी दलों के कर्मचारी उपस्थित थे।