Newsभोपालसागर

पषु विचरण मुक्त क्षेत्र सागर से सख्ती से डेयरियॉं बाहर करने के निर्देष

:ः
सागर/ अभी तक जिन डेयरी मालिकों ने अपनी डेयरियॉं नगर के बाहर या उन्हें डेयरी विस्थापन स्थल रतौना में आवंटित भुूमि पर षिफ्ट नहीं किया है तो ऐसे डेयरी मालिकों के विरूद्व जिला एवं निगम प्रषासन सख्ती से कार्यवाही करते हुये उनके जानवरों को गौषालाओं में छोड़ा जाय। इस आषय के निर्देष नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रषेखर शुक्ला ने महापौर प्रतिनिधि श्री सुषील तिवारी की उपस्थिति में सहायक आयुक्त श्री राजेषसिंह राजपूत एवं समस्त जोन प्रभारियों की आयोजित बैठक में डेयरी विस्थापन कार्य की वार्डवार समीक्षा करते हुये दिये।
निगमायुक्त ने निर्देष दिये कि जिन डेयरी मालिकों को विस्थापन स्थल रतौना में डेयरी संचालन करने हेतु भूमि आवंटित की गई है जिसमें से अधिकांष डेयरी मालिकों ने शेड बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है और कई डेयरियॉ षिफ्ट हो गई है परंतु अभी भी वार्डवार कई पषुमालिक अपनी डेयरियॉं शहर से बाहर नहीं ले गये है उनके विरूध्द अब सख्ती से कार्यवाही की जाये और उनके जानवरों को पकड़कर गौषालाओं में छोड़ा जाये। यह कार्यवाही मंगलवार से ही प्रारंभ की जाये तथा समस्त जोन प्रभारी वार्डवार इस कार्यवाही को प्रारंभ करें।
निगमायुक्त ने सभी जोन प्रभारियों को निर्देष दिये कि वे अपने-अपने जोन के अंतर्गत आने वाले वार्डो में स्थित डेयरी मालिकों को विस्थापन स्थल रतौना में अथवा शहर से बाहर डेयरी षिफ्ट करने हेतु चर्चा कर समझाईस दें कि अब प्रषासन द्वारा किसी भी प्रकार की रियायत नहीं दी जायेगी तथा अब सख्ती से पषुओं को पकड़कर शहर से बाहर गौषालाओं में भेजा जायेगा।
पशु विचरण मुक्त क्षेत्र सागर  से 6 पषुओं की एक डेयरी शहर से बाहर षिफ्ट की, विभिन्न स्थानों से 17 पषु गौषाला भेजे:ः- जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से पशु विचरण मुक्त क्षेत्र सागर से डेरियों को शहर से बाहर शिफ्ट करने की कार्यवाही  लगातार की जा रही है जिसके तहत सोमवार क़ो नगरदण्डाधिकारी श्री राजेश सिंह  ,सहायक आयुक्त श्री राजेश सिंह राजपूत की उपस्थिति में की गई कार्रवाई के तहत परकोटा वार्ड स्थित संतोष यादव की डेयरी के 6 पशु नगर निगम के वाहन से हफसिली शिफ्ट किए । इसके अलावा शहर के विभिन्न स्थानों से मुख्य मार्गो पर विचरण करते हुये 17 पषुओं को पकड़कर रैझवां गौषाला भेजा गया।
कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण दल प्रभारी शिवनारायण रैकवार, राजू रैकवार ,उमेश चौरसिया सहित टीम के कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button