सागर/ सागर जिले के शाहगढ़ के तकिया मोहल्ला वार्ड क्रमांक 8 निवासी राशिद खान कच्चे घर में छोटी सी किराने की दुकान चलाते थे। राशिद का कच्चा मकान था, जिससे बरसात के समय घर में पानी भर जाता था, जिससे बहुत परेशानी होती थी। उसी मकान में व्यवसाय के लिए एक छोटी से किराने की दुकान थी, जिससे उसका एवं परिवार का पालन पोषण होता था।
फिर उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में पता चला तो योजनाओं से लाभ लेने के लिए आवेदन किया। उसे पक्का आवास बनाने के लिए 2.50 लाख रू. की राशि प्राप्त हुई। जिससे आज वह और उसका परिवार पक्के मकान में रहने लगे है। राशिद ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह कभी पक्के मकन में रह सकेगा। बिना सरकार की मदद के मैं कभी अपना घर नहीं बना सकता था। परंतु प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की आवास योजना के कारण आज उसका स्वयं का पक्का आवास निर्मित हो गया है। अब वह सुकून से अपने परिवार के साथ रहता है। प्रधानमंत्री आवास योजना से बने पक्के मकान को वह अपने जीवन की बडी उपल्बिध मानता है। इसके लिए राशिद खान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को तहे दिल से धन्यवाद देता है।