भोपालमध्य प्रदेशसागर
प्रदेश में महिलाओं के विकास की विभिन्न योजनाएं शुरू करने मेें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का बड़ा योगदान
कपिल गुप्ता
सागर /मध्यप्रदेश में जब से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बने है, तब से महिलाओं के लिए समय-समय योजनाओं का पिटारा खोलते आए…. है।
पुत्री के जन्म होने पर पहले गर्भ में ही मार दिया जाता था, इस लिए मुख्यमंत्री द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना का शुभांरभ किया गया है। जिसमें जन्म होते ही बच्चीयों को योजना के अंतर्गत समय-समय पर लाभ दिया जाता है। इससे गरीब महिलाओं, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को विशेष लाभ दिया जा रहा है। अब कोई भी परिवार पुत्री होने का दुख नहीं, बल्कि त्योहार की तरह मनाता है।
मुख्यमंत्री कन्यादान / निकाह योजना
गरीब माता पिता परिवारों को पुत्री के बड़े होने के बाद विवाह का हो रहे खर्चे की समस्या सामने आने लगती है। परिवार में माता-पिता पहले कर्जा लेकर साहूकारों के चंगुल में फसकर विवाह के लिए पैसा उधार लेकर विवाह करते थे जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति और खराब हो जाती है। परंतु जब से शिवराज सरकार बनी, तभी से गरीबों के विवाह-निकाह आदि धूम-धाम से होने लगे, विवाह में न सिर्फ सजावट,खाना-पीना बल्कि दूल्हा-दूल्हन को समय-समय पर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ दिया जाने लगा । इस योजना में पहले 25000/- राशि थी ,जो कि अब बड़कर 49 हजार कर दी गई है, पहले सामान दिया जाता था ।परंतु आज वर्तमान में वधु को 49000/- का चेक उसके खाते में जमा करा दिया जाता है। ताकि वह अपने परिवार के लगने वाले सामान को खरीद सकें एवं आवश्यता पड़ने पर उपयोग कर सकें ।
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना शुरू होने से अब बेसहारा गरीब, महिलाओं के विवााह का पूरा खर्चा शिवराज सरकार उठा रही है।
मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधी –
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किसानों के लिए किसान सम्मान निधी की घोषणा की हर छोटे किसान को 2000/ की तीन किश्तों में 6000 प्रति वर्ष सम्मान राशि दी जायेगी । ठीक इसी प्रकार प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा भी किसानों के लिए 6000/- रू तीन किश्तों में जमा करने की व्यवस्था कर मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि चालू की जिससे प्रदेश कि किसानों को हो रही परेशानी में राहत मिल सकें । इस योजना से किसानों बहुत ही खुश है। अब प्रदेश के किसानोें को 12000 रू. प्रति वर्ष सम्मान राशि प्राप्त हो रही है।