सागर/नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीटें बढ़ा कर 250 किए जाने व इसके लिए 200.31 करोड़ रुपए आवंटित करने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि आज संपन्न हुई केबिनेट की बैठक में सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस सीटें 100 से बढ़ाकर 250 करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई।
मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि चिकित्सा सुविधाएं और चिकित्सकों की संख्या बढ़ाए जाने के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को मूर्तरूप देते हुए सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम की सीटें बढ़ाए जाने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने धनराशि की स्वीकृति दी है। इससे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा शिक्षा के साथ चिकित्सा सुविधाओं का भी उन्नयन हो सकेगा।