भोपालसागर

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस सीटों की संख्या बकढ़र 250 हुई, 200 करोड़ की राशि हुई आवंटित

विधायक शैलेंद्र जैन ने सीएम का जताया आभार

सागर, /मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज संपन्न हुई मध्यप्रदेश मंत्री परिषद की बैठक में सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस सीटें 100 से बढ़ाकर ढाई सौ करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई। इसके लिए 200.31 करोड़ रुपए भी आवंटित कर दिए गये हैं। इस उपलब्धि पर सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग को धन्यवाद दिया है।
उल्लेखनीय है कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस एवं पीजी की सीटों में वृद्धि एवं सुविधा विस्तार के लिए विधायक श्री जैन लगातार प्रयासरत थे। उनके प्रयासों से विगत माह पूर्व भी मेडिकल कॉलेज को पीजी की 85 सीटें बढ़ाए जाने की स्वीकृति मिली थी, जिसके लिए भी मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री द्वारा 101 करोड़ रू. की स्वीकृति प्रदान की गई थी,उस समय भी विधायक जैन ने एमबीबीएस की 150 सीटों की वृद्धि की मांग रखी थी। इसके अतिरिक्त उन्होंने चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग से मुलाकात कर एमबीबीएस की ढाई सौ सीट वृद्धि हेतु केंद्र एवं राज्य से संयुक्त 180 करोड रुपए की स्वीकृत राशि जो एस.आ.ेआर. बढ़ने के कारण लगभग 200 करोड़ रूपए की राशि अविलंब जारी करने की मांग की थी। उस समय मंत्री श्री विश्वास सारंग ने अगली कैबिनेट में इस विषय को रखकर स्वीकृति दिलाने का आश्वासन दिया था।
विधायक श्री जैन ने बताया कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज को इस तरह से लगभग 300 करोड रुपए की राशि इस वर्ष प्राप्त हो गई है। जिससे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ सुविधाओं में विस्तार होगा। नए चिकित्सक प्राप्त होंगे और जो बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की तस्वीर बदल सकेंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button