सागर, / बेटियां दो परिवार को परिपूर्ण बनाती हैं इसीलिए इतिहास लिखने का कार्य अब हमारी बेटियां करेगी। उक्त विचार विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम के दौरान स्थानीय रविंद्र भवन में व्यक्त किए । इस अवसर पर महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, श्रीमती लता वानखेड़े, श्रीमती संध्या भार्गव, श्रीमती मेघा दुबे, श्रीमती संगीता जैन, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, महिला बाल विकास अधिकारी श्री बृजेश त्रिपाठी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं लाड़ली लक्ष्मी मौजूद थी।
लाड़ली लक्ष्मी उत्सव में विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि हमारी बेटियां 2 परिवारों को परिपूर्ण बनाती हैं। लाखों बेटियां अब इतिहास लिखने का कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाड़ली लक्ष्मी एवं लाड़ली बहनों के लिए जो कार्य किए जा रहे हैं वे देश में अभूतपूर्व है, जिसकी संपूर्ण देश में सराहना की जा रही है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश शासन की ऐसी अनेक योजनाएं हैं, जिनके माध्यम से लाड़ली बहनों एवं लाड़ली लक्ष्मी को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले बेटियों से दोयम दर्जे का व्यवहार किया जाता था किंतु अब मध्यप्रदेश में स्थिति बिल्कुल विपरीत है। अब बेटियों को सबसे आगे रखकर उनका सम्मान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश पूरे देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है, जहां बेटियों का सम्मान करने के लिए योजनाएं प्रारंभ की गई है। उन्होंने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना शासन की महत्ती योजना है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री श्री चौहान का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। उन्होंने कहा कि आज बेटियां बेटों से आगे हैं और अखबारों में जब परीक्षा परिणाम आते हैं तब मुखपृष्ठ की मुख्य हैडलाइन यही होती है कि बेटियों ने बेटों से आगे आकर बाजी मारी। उन्होंने कहा कि आज मेरा बेटा 8 वर्ष का है, जब मेरी बेटी हुई तब मुझे बेटियों का महत्व समझ आया और आज बेटियां मेरे परिवार को गौरवान्वित कर रही है। उन्होंने कहा कि बेटियों के बगैर समाज की कल्पना नहीं की जा सकती। मध्यप्रदेश शासन द्वारा बेटियों को उच्च शिक्षा देने के लिए विदेशों तक में शिक्षा दिलवाने की सुविधा प्रदान की जा रही है।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना सरकारी योजना नहीं, सामाजिक क्रांति है। इस योजना के कारण ही लिंग अनुपात में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। श्रीमती तिवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार बेटियों की जन्म लेने से लेकर उनके विवाह की जिम्मेदारी अपने ऊपर लिए हुए हैं और उनको उच्च शिक्षा दिलवाने के लिए भी अपनी जिम्मेदारी निभा रही है। महापौर श्रीमती तिवारी ने कहा कि आज सभी को आश्वासन देती हूं कि लाड़ली लक्ष्मी एवं लाड़ली बहना के लिए मुझसे जो कुछ बन सकेगा, मैं हर संभव प्रयास करके उसको पूरा करूंगी।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य कहा कि शासन की लाड़ली लक्ष्मी योजना का प्रतिफल आज आपके सामने आने लगा है, जिससे हमारी बेटियां अपना नाम रोशन कर न केवल समाज को बल्कि पूरे प्रदेश को सम्मानित एवं गौरवान्वित कर रही है। कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि यह योजना मूर्त रूप ले रही है और अब लग रहा है कि हमारी बेटियां आईएएस, आईपीएस के साथ जनप्रतिनिधि का दायित्व आसानी से निभा सकेंगी। उन्होंने कहा कि हमारी बहनों के साथ सरकार हर संभव मदद करने के लिए खड़ी है।
जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री बृजेश त्रिपाठी ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि 1 अप्रैल 2007 से लाड़ली लक्ष्मी योजना लागू की गई थी। श्री त्रिपाठी ने कहा कि योजना के माध्यम से बालिका के कक्षा 6 वीं में प्रवेश लेने पर 2000 रू. कक्षा 9वी में प्रवेश लेने पर 4000 रू., कक्षा 11वीं में प्रवेश लेने पर 6000 रू. एवं कक्षा 12वीं में प्रवेश लेने पर 6000 रू. प्रदान किए जाते हैं। बालिका के 21 वर्ष पूर्ण होने पर 100000 रू. की राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि सागर जिले में अभी तक 1,54,587 लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत, लाडली लक्ष्मी को लाभ प्रदान किया गया है।
लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम में विशेष रुप से लाड़ली लक्ष्मी ने अपने उदबोधन एवं मंच संचालन के माध्यम से प्रदर्शित किया कि हम भी किसी से कम नहीं है। लाड़ली उत्सव समारोह में कु. प्राची सर्विया, नैंसी, अंकिता रैकवार, तमन्ना दुबे आदि ने मुख्य अतिथियों को अपने उद्बोधन के माध्यम से अभिभूत किया, जिसकी सभी अतिथियों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई। कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन डॉ. अरविंद जैन ने किया। आभार श्रीमती सोनम नामदेव ने माना। इस अवसर पर श्रीमती साधना खटीक सहित महिला बाल विकास विभाग की अधिकारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका मौजूद थी। क्रमांक 33/2317/मनोज नेमा/ फोटो ए संलग्न है।