मध्य प्रदेश

भारत दूध में पहले व अनाज उत्पादन में विश्व में तीसरे स्थान पर : सिंधिया

कृषि उड़ान योजना में 21 हवाई अड्डों को और जोड़ेंगे

इंदौर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को दुनिया के प्रभावशाली 20 देशों के समूह जी 20 की एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक में शिरकत की। उन्होंने विश्व में कृषि के क्षेत्र में भविष्य की संभावनाओं विषय पर केंद्रित सत्र का उद्घाटन किया। सिंधिया ने यहां पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा भारत का कृषि क्षेत्र फलों-सब्जियों के उत्पादन में दूसरे तथा अनाज के उत्पादन में तीसरे स्थान पर है। सिंधिया ने दावा किया कि भारत दूध उत्पादन के क्षेत्र में विश्व में पहले पायदान पर है। सिंधिया ने कृषि के भविष्य में उन्नत होने का मंत्र देते हुए कहा हमें आज एक थ्री-एस स्ट्रेटेजी एग्रीकल्चर और इकोसिस्टम के लिए अपनानी होगी। उन्होंने कहा एक ऐसी स्ट्रेटेजी जो विश्व के लिए ‘स्मार्ट’ हो, ‘सस्टेनेबल’ हो और सभी को ‘सर्व’ कर पाए। कृषि के क्षेत्र में ड्रोन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर स्मार्ट वर्क किया जा सकता है। आज कृषकों के लिए जहां एक तरह से सहूलियत और स्वास्थ्य की सुविधाएं मिल रही है, वहीं दूसरी तरफ उत्पादन में बढोतरी हो सकती है।

साढ़े चार गुना अनाज उत्पादन में देश की ग्रोथ

सिंधिया ने बीते 8 वर्षो के अनाज उत्पादन के आंकड़े के हवाले से दावा किया कि हम 265 मिलियन टन से 314 मिलियन टन तक पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि कृषि को प्रोत्साहन देने से उत्पादन में करीब 4.5 गुना की वृद्धि दर्ज हुई है। सीएम शिवराज की तरह सिंधिया ने भी दोहराया कि यह ‘इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स’ वर्ष है। प्रधानमंत्री के आहवान पर संयुक्त राष्ट्र ने मिलेट्स वर्ष घोषित किया है।

18 वर्षों में मध्यप्रदेश ने की 400 प्रतिशत ग्रोथ

सिंधिया ने इस दौरान मध्यप्रदेश की बीते दो दशक में हुई कृषि क्षेत्र में प्रगति पर कहा कि राज्य ने कृषि के क्षेत्र में पिछले 18 सालों में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इन 18 वर्षो में सिंचाई का रकबा सतत बढ़कर 300 लाख हेक्टेयर हो चुका है। सिंधिया ने दावा किया कि मप्र में अनाज उत्पादन में महज दो दशक में 400 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

कृषि उड़ान योजना में 21 हवाई अड्डों को और जोड़ेंगे

केंद्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि केंद्र सरकार ‘कृषि उड़ान योजना ह्यह्ण की सफलता के मद्देनजर इसमें 21 अन्य हवाई अड्डे को शामिल करने की तैयारी कर रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार की कृषि उड़ान योजना काफी सफल रही है। इस योजना के तहत देश के उत्तर पूर्व में उगाए जाने वाले नींबू, कटहल और अंगूर को न सिर्फ देश के अन्य हिस्सों में पहुंचाया जा रहा है, बल्कि जर्मनी, लंदन,सिंगापुर और फिलीपींस जैसे अन्य देशों में भी एक्सपोर्ट किया जा रहा है। एक फरवरी 2020 को घोषित की गई इस योजना को 27 अक्टूबर 2021 को अपग्रेड किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button