News
भारत स्काउट गाइड द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन एक्टिविटी पैक के रूप में मनाया
सागर/ *भारत स्काउट गाइड मुख्यालय द्वारा दिए गए निर्देशों 5 जून से 30 जून तक एक्टिविटी पैक के रूप में मनाया जा रहा है। इस एक्टिविटी पैक मैं प्लास्टिक जागरूकता, प्रकृति से जोड़ें, नुक्कड़ नाटक, सीड़ जार में पौधे उगाए,पर्यावरण के अनुकूल कई फीडर बनाएं, खाद बनाना सीखें, प्लास्टिक वेस्ट गार्डन/किचन गार्डन/हैंगिंग गार्डन आदि विभिन्न गतिविधियों के रूप में मनाया जाना है इन गतिविधियों को विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से एवं स्थानीय परिवेश में जाकर जागरूकता फैलाने के लिए किया जा रहा है ।
भारत स्काउट एवं गाइड जिला एवं संभागीय मुख्यालय सहित समस्त विद्यालयों में कब बुलबुल, स्काउट गाइड, रोवर रेंजर एवं यूनिट लीडर द्वारा आज पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम और पक्षियों को दाना पानी सकोरे लगाकर, प्लास्टिक का पुनः उपयोग एवं स्लोगन द्वारा पॉलिथीन मुक्त भारत, स्वच्छ भारत का संदेश दिया गया।यह कार्य निरंतर जून माह मे चलता रहेगा , , विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कार्यक्रम मे श्री अरविंद कुमार जैन जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अनीता कुमार सहा.संचालक श्रीमती उषा जैन योजना अधिकारी श्री संजय दादर क्रीड़ा अधिकारी ने सभी स्काउट गाइड को सेवा कार्य हेतु प्रेरित किया । उत्कर्ष पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेमराबाग की रेंजर्स कृषिका पटेल जानवी कश्यप , है।
संगठन का मानना है पर्यावरण संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है जिसे एक गतिविधि श्रृंखला के रूप में चला कर सीखने के अनुभवों को प्राप्त कर अधिक प्रोत्साहित किया जा सकता लक्ष्मीबाई ओपन रेंजर टीम सागर प्रियंका अहिरवार ,कंचन सिंह डीओसी,लीलाधर अहिरवार जिला सचिव ,कृष्णा साहू मेसेंजर आफ पीस कोऑर्डिनेटर, लाल सिंह चढ़ार, ज्योति यादव , मंजूलता राय, , सुनीता सोनी आदि के निर्देशन में विभिन्न गतिविधियां की जा रही। जिनके द्वारा समुदाय को पर्यावरण संरक्षण/सुरक्षा हेतु जागरूक किया जा र
भारत स्काउट एवं गाइड जिला एवं संभागीय मुख्यालय सहित समस्त विद्यालयों में कब बुलबुल, स्काउट गाइड, रोवर रेंजर एवं यूनिट लीडर द्वारा आज पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम और पक्षियों को दाना पानी सकोरे लगाकर, प्लास्टिक का पुनः उपयोग एवं स्लोगन द्वारा पॉलिथीन मुक्त भारत, स्वच्छ भारत का संदेश दिया गया।यह कार्य निरंतर जून माह मे चलता रहेगा , , विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कार्यक्रम मे श्री अरविंद कुमार जैन जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अनीता कुमार सहा.संचालक श्रीमती उषा जैन योजना अधिकारी श्री संजय दादर क्रीड़ा अधिकारी ने सभी स्काउट गाइड को सेवा कार्य हेतु प्रेरित किया । उत्कर्ष पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेमराबाग की रेंजर्स कृषिका पटेल जानवी कश्यप , है।
संगठन का मानना है पर्यावरण संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है जिसे एक गतिविधि श्रृंखला के रूप में चला कर सीखने के अनुभवों को प्राप्त कर अधिक प्रोत्साहित किया जा सकता लक्ष्मीबाई ओपन रेंजर टीम सागर प्रियंका अहिरवार ,कंचन सिंह डीओसी,लीलाधर अहिरवार जिला सचिव ,कृष्णा साहू मेसेंजर आफ पीस कोऑर्डिनेटर, लाल सिंह चढ़ार, ज्योति यादव , मंजूलता राय, , सुनीता सोनी आदि के निर्देशन में विभिन्न गतिविधियां की जा रही। जिनके द्वारा समुदाय को पर्यावरण संरक्षण/सुरक्षा हेतु जागरूक किया जा र