सागर, /लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव रहली में एक शादी समारोह में वर वधु को आशीर्वाद दे रहे थे, तभी उनके मोबाइल पर सूचना प्राप्त हुई कि रहली-सागर रोड पर दुरकांची ग्राम के पास मोटरसाइकिल चालक दो नवयुवक घायल अवस्था में पड़े है। श्री भार्गव ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों नवयुवकों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया और उनके परिजनों को सूचित किया। बाद में भी गोपाल भार्गव को अस्पताल से दुखद सूचना प्राप्त हुई कि दोनों नवयुवकों दीपक पिता हल्ले गौंड उम्र 22 वर्ष वार्ड 10 रहली और विजय पिता दीनदयाल लड़िया उम्र 24 वर्ष निवासी- पटना बुजुर्ग की मृत्यु हो गई है। श्री भार्गव ने उन्हें श्रध्दाजंलि देते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि दोनों दिवंगत युवाओं को अपने श्री चरणों मे स्थान दें और उनके परिजनों को यह असीम दुख सहन करने की सामर्थ्य प्रदान करें।
Related Articles
निगम आयुक्त ने ली स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक
June 11, 2024
कहानी सच्ची है
June 11, 2024