भोपालसागर

मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने रहली विस. क्षेत्र में कई विकास कार्यों किया भूमि पूजन

सागर,/   लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने किया रहली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैदवारा के ग्राम कैलवास में  320 लाख रुपए की लागत से बेदवारा, बरिया टोला केलवास मार्ग एवं 97 लाख रू. से मैनाई से खैरी टोला मार्ग एवं 99 लाख रुपए की लागत से तिसीं  से ग्वारी दरारिया मार्ग का शिलान्यास एवं भूमिपूजन
लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने आमजन को संबोधित करते हुए  कहा कि आज मैं जनता के आशीर्वाद की बदौलत लगातार विधायक और मंत्री हूं। लेकिन ये गोपाल भार्गव की ताकत है कि आपको अपने कार्य के लिए भोपाल मंत्रालय जाने की जरूरत नहीं पड़ती, गढ़ाकोटा से ही लोगों के काम हो जाते है।
मंत्री भार्गव ने पुराने दिन को याद करते हुए कहा कि एक समय था जब लोग एक टाइम खाना खाकर भूखे पेट सोते थे। स्कूल में बच्चों को पढ़ाने शिक्षक की भर्ती नहीं होती थी, आने जाने के लिए सड़कों को अभाव रहता था, बिजली केवल देखने मिलती थी। उन्होंने कहा कि लेकिन आज प्रदेश का नजारा ही बदल गया है। चारों ओर उच्च कोटि की सड़कें, आलीशान भवन, खेल मैदान, स्वास्थ्य भवन, ब्रिज निर्माण, सामुदायिक भवन, सहित आम जनता से जुड़े योजनाओं को भरपूर लाभ मिल रहा है। लाड़ली बहिनों को नगद रू, किसान सम्मान निधि, पेंशन, संबल योजना का लाभ, कृषि उपकरण, युवाओं को स्किल डेवलपमेंट, प्रदेश की सरकार ने करके दिखाया है। कार्यक्रम का संचालन विक्की जैन ने किया। आभार एसडीओ साहित्य तिवारी ने जताया।कार्यक्रम में सी पी सिंह, सुरेश कपस्या, गोविंद लोधी, प्रदीप तिवारी,  दिनेश रावत, एमएल यादव, अनिल श्रीवास्तव, लोक निर्माण विभाग, सीईओ राजेश पटेरिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button