सागर, / लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण दो अप्रैल से प्रारंभ होगा। प्रशिक्षण में सभी अधिकारी कर्मचारियों को उपस्थित होना अनिवार्य है अनुपस्थिति पर उचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उक्त निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने दिए।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदान दलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 2 अप्रैल से प्रारंभ होगा जो कि कार्यक्रम के अनुसार लगातार जारी रहेगा।उन्होंने बताया कि जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम के अनुसार मतदान दलों के पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 1,2,3 का प्रशिक्षण 2 अप्रैल से प्रारंभ होगा। मतदान दलों के प्रशिक्षण में सभी मतदान दल के अधिकारी कर्मचारियों को उपस्थित होना अनिवार्य है अनुपस्थित होने पर उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।
कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि मतदान दलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शीघ्र ही जारी किया जाएगा एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी की विभागों के विभाग अधिकारियों को भी सूचित किया जाएगा। जिससे सभी अधिकारी कर्मचारी सही समय पर सही दिनांक पर अपने प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित हो सके।