मध्यप्रदेश जल निगम सागर के 200 ग्रामों को मई अंत तक शुद्ध पेयजल कराएगा उपलब्ध
जल निगम की बड़ी योजनाएं लगभग तैयार
सागर/ कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने मध्यप्रदेश जल निगम परियोजना क्रियान्वयन समिति की समीक्षा बैठक में बताया कि, मध्य प्रदेश जल निगम सागर के 200 से अधिक ग्रामों के प्रत्येक घर को टोटी के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराएगा। जल निगम के द्वारा विभिन्न परियोजनाएं लगभग पूर्ण होने को हैं, जिससे 2024 तक जिले के विभिन्न विकास खंडों के सभी घरों में टोटी के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध होने लगेगा।
कलेक्टर श्री आर्य ने मध्य प्रदेश जल निगम के अंतर्गत सागर जिले की गढ़ाकोटा जल समूह प्रदाय योजना, बक्सवाहा समूह जल प्रदाय योजना, मड़िया समूह जल प्रदाय योजना, शाहगढ़ बंडा समूह जल प्रदाय योजना, बीना खुरई समूह जल प्रदाय योजना, मालथोन समूह जल प्रदाय योजना, सानोदा मढ़िया समूह जल प्रदाय योजना एवं देवरी-केसली समूह जल प्रदाय योजना की समीक्षा की। बैठक में जल विकास निगम के महाप्रबंधक श्री डी.के जैन ने बताया कि बक्सवाहा जल प्रदाय योजना के माध्यम से अप्रैल अंत तक 108 ग्राम एवं गढ़ाकोटा जल प्रदाय योजना के माध्यम से मई अंत तक 105 ग्रामों में प्रत्येक परिवार को पाइपलाइन के माध्यम से शुद्ध पेयजल मिलना प्रारंभ हो जाएगा।
श्री डी.के जैन ने बताया कि बक्सवाहा समूह जल प्रदाय योजना जो 31 मई 2023 तक पूर्ण की जानी है, उसका लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। इसमें क्लियर वॉटर पंपिंग में 100 प्रतिशत कार्य हो गया है, इसमें उच्च स्तरीय टंकियां भी तैयार की गई है।
उन्होंने बताया कि इस योजना में जल वितरण हेतु पाइपलाइन भी लगभग पूर्ण हो गई है। इस योजना के माध्यम से 32 हजार 449 घरेलू नल कनेक्शन प्रदान किए जाने थे जिसमें लगभग 25 हजार से अधिक घरेलू नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं, शेष कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार श्री पंकज वाधवानी, प्रबंधक ने बताया कि मडिया समूह जल प्रदाय योजना के अंतर्गत 299 ग्रामों को पेयजल उपलब्ध कराया जाना है, जिसका कार्य प्रगति पर है और इसके माध्यम से जून अंत तक सभी घरों में पानी सप्लाई होने लगेगा।
श्री वाधवानी ने बताया कि गढ़ाकोटा समूह जल प्रदाय योजना के अंतर्गत 105 ग्राम में शुद्ध पेयजल मई अंत तक प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कार्य मई 2023 तक पूर्ण होना था जो लगभग पूर्ण हो गया है और टेस्टिंग का कार्य प्रारंभ है। इसी प्रकार बीना खुरई समूह जल प्रदाय योजना के अंतर्गत चकरपुर बांध एवं मालथोन समूह जल प्रदाय योजना अंतर्गत उल्दन बांध एवं शाहगढ़ बंडा समूह जल प्रदाय योजना के अंतर्गत उल्दन बांध का कार्य प्रगति पर है। यह कार्य दिसंबर 2024 तक पूर्ण होकर सभी घरों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।
इसी प्रकार जिले के लिए तीन परियोजनाएं जिसमें सनोंदा बंडा समूह जल प्रदाय योजना के अंतर्गत 56 ग्राम एवं सद्गुवा औद्योगिक क्षेत्र शामिल है, यह योजना 166 करोड रुपए से तैयार की जा रही है। इसकी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है तथा कार्य हेतु वर्क आर्डर जल्द ही जारी होंगे। वेबस सुनार समूह जल प्रदाय योजना के अंतर्गत 93 ग्राम शामिल हैं, जिसमें सागर जिले के 24 ग्राम शामिल रहेंगे। उन्होंने बताया कि यह योजना 156 करोड़ रुपए से अधिक की है। इसकी स्वीकृति भी प्राप्त हो गई है। ये सभी परियोजनाएं पूर्ण होने पर सागर जिले के अधिकांश विकास खंडों के समस्त घरों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।
समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निर्देश दिए कि सभी योजनाओं के कार्य समय सीमा में पूर्ण करें एवं सड़क खुदाई के बाद उसका रिस्टोरेशन गुणवत्ता पूर्ण करें, जिससे कि एनएचएआई पीडब्ल्यूडी विभाग को किसी प्रकार का नुकसान न हो। उन्होंने कहा कि सड़कों का रिस्टोरेशन गुणवत्तापूर्ण होने पर आवागमन सुगम होता है और आर्थिक क्षति भी कम होती है।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि योजनाओं के कार्य के समय जिस सड़क पर खुदाई की जा रही है और सड़क पर पूर्व से जो पाइपलाइन सड़क के नीचे है, तो संबंधित विभाग मार्किंग करें, जिससे वह पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से बच सकें। उन्होंने कहा कि ग्रीष्म काल के पूर्व लगभग 200 परिवारों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा जिससे हमारी माताओं बहनों को अन्यत्र कुंए, तालाबों की ओर नहीं जाना होगा । उन्होंने कहा कि जो कार्य वर्क आर्डर के लिए हैं उनका कार्य शीघ्र प्रारंभ करें, जिससे कि जिले के समस्त ग्रामों के आमजनों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सके।