सागर/ महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी के निर्देशानुसार निगम पार्षदों, अधिकारियों और कर्मचारियों के निःशुल्क स्वास्थ्य की जांच हेतु मिशन हेल्थी- वेल्थी इंडिया स्वास्थ्याग्रह के अंतर्गत ,जीवन शैली से संबंधित बीमारियों जैसे- बीपी -शुगर- मोटापा -कैंसर- थायराइड- थकावट एवं कमजोरी की निशुल्क जांच एवं इन बीमारियों के प्रति जागरूकता करने हेतु दिनांक 15 जून एवं 16 जून 2023 को दोपहर 12 बजे से निगम सभाकक्ष में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सुविधा की दृष्टि से 15 जून को दोपहर 12 से नगर निगम के समस्त पार्षद गण, निगम अधिकारी और कर्मचारियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाएगा तथा 16 जून को दोपहर 12 बजे पुनः निगम सभाकक्ष में ही नगर निगम स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सफाई संरक्षक (सफाई मित्रों) के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की जाएगी।
शिविर आयोजन के संबंध में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने बताया कि हाल के वर्षों में उक्त बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं और इससे भी बड़ी चिंता की बात यह है कि अब इन बीमारियों की चपेट में युवा वर्ग भी आने लगे हैं इसलिए इन बीमारियों के बारे में सतर्कता और उससे बचने के उपायों की जानकारी होना जरूरी है ,ताकि बीमारी होने की पहले ही उसे रोका जा सके ,इस स्थिति में यह शिविर कर्मचारियों को उपयोगी जानकारी देने में सहायक सिद्ध होगा।