ःः
सागर/न.नि./दिनांक 16 जून 2023/ महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी के निर्देशानुसार निगम पार्षदों, अधिकारियों और कर्मचारियों के निःशुल्क स्वास्थ्य की जांच हेतु मिशन हेल्थी- वेल्थी इंडिया स्वास्थ्यग्रह के अंतर्गत बी.पी.,शुगर,मोटापा ,कैंसर, थायराइड, थकावट एवं कमजोरी की निशुल्क जांच एवं इन बीमारियों के प्रति जागरूकता हेतु निगम सभाकक्ष में लगाये गये निशुल्क जांच शिविर के दूसरे दिन नगर निगम स्वास्थ्य विभाग में सफाई मित्रों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें चिकित्सकीय परामर्श दिया गया ।
शिविर में हेल्दी- वेल्थी स्वास्थ्याग्रह की ओर से कुमारी अपूर्वा भदौरिया ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया कि वर्तमान समय में संतुलित और विटामिन युक्त आहार ना लेने , शरीर को पर्याप्त आराम न मिल पाने धूम्रपान का सेवन करने और योग न करने के कारण बहुत सी बीमारियां हो रही हैं इसलिए इन बीमारियों को बढ़ने से रोकने के लिए जरूरी है कि हम सब विटामिन युक्त संतुलित आहार लें ,शरीर को जितने घंटे नींद के लिए देना चाहिए वह अवश्य दें ,योगा करें, धूम्रपान का सेवन ना करें और अच्छी सोच रखें ताकि कोई दिमाग पर टेंशन न आए और हम स्वस्थ रहें।
जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉक्टर संतोष पटेल, एवं उनकी टीम द्वारा एन.सी.डी रोगों जैसे मधुमेह ,बीपी ,हृदयाघात ,लकवा कैंसर आदि रोगों की रोकथाम के बारे में परामर्श दिया गया और कर्मचारियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। इस अवसर पर डॉक्टर संतोष पटेल, डॉ सीमा भारतीय , आर एस भदौरिया, एन एस भदौरिया, अपूर्व भदौरिया और उनकी टीम , उपस्थित थी।