:ः
सागर/ महापौर श्रीमति संगीता सुषील तिवारी, महापौर प्रतिनिधि श्री सुषील तिवारी ने पार्षदों की उपस्थिति में काकागंज वार्ड स्थित महिलवार देवी मंदिर परिसर में मार्डन जनसुविधा केन्द्र का लोकार्पण किया।
लोकार्पण अवसर पर महापौर प्रतिनिधि श्री सुषील तिवारी ने कहा कि इस मार्डन जनसुविधायें की व्यवस्थायें हमेषा ठीक रहें जिसकी जिम्मेदारी वार्डवासियों की है क्योंकि यह उनके लिये ही बनाया गया है। इसलिये इसकी व्यवस्थाओं पर निगरानी रखें और कोई कमी हो तो अवगत करायें।
इस अवसर पर एम.आई.सी.सदस्य श्री विनोद तिवारी, श्री राजकुमार पटैल, श्रीमति कंचन सोमेष जड़िया, पूर्व पार्षद श्री नरेष यादव, श्री नीरज जैन, श्रीमति आयुषी अमन चौरसिया, भरत अहिरवार , श्री रिषांक तिवारी सहित श्री कृष्णकुमार चौरसिया, हरेन्द्र खटीक, महादेव सोनी, प्रहलाद रैकवार, संतोष दुबे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।