भोपाल। मध्यप्रदेश में बतौर मुख्यमंत्री चौथी पारी खेल रहे शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव साल के पहले महीने में लाड़ली बहना योजना का एलान कर सभी को चौंका दिया है। आधी आबादी के वोट बैंक को साधने के लिए शिवराज सरकार ने महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए देने वाली बड़ी योजना का एलान कर दिया है। लाड़ली बहना योजना 2023 विधानसभा चुनाव के लिए शिवराज का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है।
लाड़ली बहना योजना और वह कैसे विधानसभा चुनाव के लिए वह भाजपा के लिए मास्टर स्ट्रोक साबित होने जा रही है।
लाड़ली बहना योजना का एलान कब हुआ?-चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 28 जनवरी को नर्मदा जयंती के अवसर पर लाड़ली बहना योजना शुरु करने का एलान किया। नर्मदापुरम में नर्मदा जयंती के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद लाड़ली बहना योजना के शुरु करने की घोषणा की।
लाड़ली बहना योजना क्या है?-मध्यमवर्गीय और गरीब वर्ग की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार ने लाड़ली बहना योजना बनाई है। प्रदेश की सभी वर्ग की महिलाओं को सरकार लाड़ली बहना योजना के तहत एक हजार रुपया (1000) महीना देगी। योजना के तहत महिलाओं को हर साल सरकार 12 हजार रुपए देंगे। लाड़ली बहना योजना पर पांच वर्षों में 60 हजार करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।
योजना के लिए कब से भरे जाएंगे आवेदन?-लाड़ली बहना योजना के फॉर्म 5 मार्च से भरे जाएंगे। लाड़ली बहना योजना के फॉर्म भरने की प्रक्रिया सरल होगी। लाड़ली बहना योजना के लिए मार्च और अप्रैल में आवेदन भरे जाएंगे। शहर में वार्ड और गांव में पंचायत स्तर से आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरु की जाएगी। गांव और वॉर्ड में शिविर लगाकर कर्मचारी आकर महिलाओं से आसान फॉर्म भरवाएंगे। जैसे महिला का नाम, पति का नाम, निवास स्थान और आमदनी (वार्षिक आय) कितनी जैसे कॉलम होंगे। वार्षिक आय के बारे में महिलाओं को अलग से एफिडिवेट बनाने की जरूरत नहीं होगी।
किन महिलाओं को मिलेगा योजना का लाभ?- लाड़ली बहना योजना का लाभ प्रदेश के एक करोड़ से अधिक महिलाओं को मिलने का अनुमान है।
-सभी वर्ग की गरीब महिलाएं (सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति) योजना के लिए होगी पात्र
-वह गरीब महिला जिनकी आमदनी 2.5 लाख रुपए सालाना है।
-5 एकड़ तक के किसान परिवार में शामिल महिलाएं।
-वह महिलाएं जिनका परिवार इनकम टैक्स नहीं देता है।
-ऐसी महिलाएं जो गरीब और निम्म मध्यमवर्गीय परिवार से है।
कब से आएगा खाते में पैसा?- 5 मार्च से मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरु की जाएंगी। मार्च और अप्रैल में आवेदन भरे जाएंगे और मई में आवेदन फॉर्म की जांच की जाएगी और जून से महिलाओं के खाते में पैसा आना शुरु हो जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुताबिक हर महीने की 10 तारीख को महिलाओं के खाते में लाड़ली बहना योजना का पैसा आ जाएगा।
चुनावी साल में शिवराज का मास्टर स्ट्रोक?- चुनावी साल में शिवराज सरकार की ओर से लॉन्च की जा रही लाड़ली बहना योजना एक मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकती है। चुनाव के ऐन पहले लाड़ली बहना योजना लाकर शिवराज सरकार ने आधी आबादी यानि महिलाओं के वोट बैंक को साधने की पूरी कोशिश की है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में प्रदेश में दो करोड़ 60 लाख से अधिक महिला मतदाता हैं और एक अनुमान के मुताबिक प्रदेश की एक करोड़ से अधिक महिलाएं लाड़ली बहना योजना से सीधे तौर पर लाभन्वित होगी। सरकार ने योजना पर अगले पांच सालों में 60 हजार करोड़ खर्च का अनुमान जताया है।