महिला स्व सहायता समूहों को दी जायेगी योजनाओं के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी – श्री लखन सिंह
खुरई के ग्राम सिमरिया, सेमराघाट, मुड़िया, बरोदिया सिमरिया एवं बेरी पहुंची विकास यात्रा
सागर /शासन की जितनी भी योजनाएं हैं उनका लाभ सभी तक पहुंचे, इसके लिए नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह लगातार प्रयास कर रहे हैं। 9 फरवरी से प्रारंभ की गई इस विकास यात्रा का भी मुख्य उद्देश्य भी शासन की योजनाओं और किए गए विकास कार्य की जानकारी सभी तक पहुंचाना है। यह बात गुरूवार को मंत्री प्रतिनिधि श्री लखन सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र में चल रही विकास यात्रा के दौरान ग्राम सिमरियाघाट में कही।
गुरूवार को विकास यात्रा खुरई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिमरिया, सेमराघाट, मुड़िया, बरोदिया सिमरिया एवं बेरी पहुंची। श्री लखन सिंह ने मुड़िया में आमसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम गांव-गांव पहुंचकर देखते हैं कि कौन सा गांव किस सुविधा से वंचित है। हम मंत्री श्री सिंह के माध्यम से उस समस्या का समाधान करने की कोशिश करते हैं। 2013 के बाद पूरे विधानसभा क्षेत्र ने जो विकास की रफतार पकड़ी है, उसके कारण ही आज खुरई विकास के मामले में अग्रिम विधानसभा क्षेत्र है।
उन्होंने कहा कि पहले आमजन तक शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार नहीं था, लोगों को सरकार की कई योजनाओं की तो जानकारी ही नहीं होती थी। इसलिए विकास यात्रा और हम सबका यही है उद्देश्य कि आप सबके बीच पहुंचकर हम शासन की योजनाओं का लाभ आप तक पहुंचाएं। मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने आयुष्मान भारत योजना, शासन की पेंशन, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, संबल योजना एवं मुख्यमंत्री भूस्वामित्व योजना की विस्तृत जानकारी दी।
श्री लखन सिंह ने कहा कि आने वाले समय में महिला स्व सहायता समूहों को शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जिम्मेदारीं दीं जाएंगीं। जिसमें महिला स्व सहायता समूह खाद्यान वितरण जैसे कार्यां के साथ कई कार्य शामिल होंगे। इससे समूह से जुड़ी महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और बेहतर परिणाम देखने मिलेंगे। उन्होंने महिलाओं को स्व सहायता समूह बनाकर रोजगार से जुड़ने का आग्रह किया। ग्राम मुड़िया में मिडिल स्कूल मुड़िया में शौचालय हेतु 2.78 लाख की स्वीकृति दी, ग्राम मुढ़िया में 2.63 लाख के नाली निर्माण का भूमिपूजन व 3 लाख लागत के सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया।
श्री लखन सिंह ने बताया कि ग्राम खेरा में आयुष्मान भारत कार्ड 81, वृद्धावस्था/विधवा पेंशन के 17, मुख्यमंत्री भूस्वामित्व योजना के 104 पट्टे, किसान सम्मान निधि के 107, ग्राम बेरी में आयुष्मान भारत कार्ड 234, वृद्धावस्था/विधवा पेंशन के 48, मुख्यमंत्री भूस्वामित्व योजना के 160 पट्टे, किसान सम्मान निधि के 162, ग्राम मुड़िया में आयुष्मान भारत कार्ड 361, वृद्धावस्था/विधवा पेंशन के 61, मुख्यमंत्री भूस्वामित्व योजना के 333 पट्टे, किसान सम्मान निधि के 136, ग्राम सिमरियाघाट में प्रधानमंत्री आवास योजना के 136, मुख्यमंत्री भूस्वामित्व योजना के 108 पट्टे, किसान सम्मान निधि के 77, आयुष्मान भारत कार्ड 101, वृद्धावस्था/विधवा पेंशन के 18 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। श्री लखन सिंह द्वारा बेरी में भी शासन की योजनाओं में अनेक मदों में हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। इस अवसर पर शासन के अधिकारी, कर्मचारी, हितग्राहीगण एवं आमजन उपस्थित रहे।