सागर, / मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत जिले के नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायतों में विभिन्न स्थल पर केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन केंद्रों पर लाड़ली बहना योजना के आवेदन दाखिल किए जाने की प्रक्रिया क्रियान्वित है। अब तक सागर जिले में कुल तीन लाख 40 हजार 726 आवेदकों ने आवेदन दाखिल किए हैं। और मध्यप्रदेश में सागर जिला चौथे नंबर पर है।
जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक नगरीय निकाय में एक लाख आठ हजार 650 एवं ग्रामीण क्षेत्र में दो लाख 32 हजार 76 लाड़ली बहनों द्वारा आवेदन किए गए। उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक आर्य की लगातार मानिटरिंग एवं दिशानिर्देशों के कारण सागर जिला अपने लक्ष्य के कदम को प्राप्त कर लिया।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में रहली जनपद पंचायत में 29601 एवं सागर जनपद पंचायत में 26206 लाडली बहनों द्वारा आवेदन किए गए जबकि नगरी निकाय में नगर निगम सागर में 30602 लाडली बहनों के आवेदन दाखिल किए गए। इसी प्रकार अन्य नगरीय निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों जनपद पंचायतों में लगातार कार्य किए जा रहे है।