सागर
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना आवेदकों को समग्र ई-केवायसी कराना अनिवार्य

सागर / मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने हेतु पात्रताधारियों को समग्र ई-केवाईसी कराने हेतु महिला आवेदक कियोस्क, सेवा प्रदाता के माध्यम से निःशुल्क उपरोक्त सेवा का लाभ ले सकेंगे। सभी पात्रताधारियों को समग्र ई-केवायसी कराया जाना अनिवार्य है। यह सेवा पूर्णतः निशुल्क है, क्योंकि किओस्क सेवा प्रदाता को सरकार 15 रुपये दे रही है।
पात्रताधारी महिला हितग्राही कहां से समग्र ई-केवायसी सुगमता से निःशुल्क करा सकते है। उनमें राशन दुकान, एमपी ऑनलाइन, सीएससी किओस्क तथा स्वयं के द्वारा समग्र (ेंउंहतं.हवअ.पद) पर समग्र ई-केवाईसी करा सकते हैं। इस हेतु समग्र नंबर, आधार कार्ड तथा समग्र से लिंक मोबाइल नंबर दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।