भोपालसागर

मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महाअभियान के अंतर्गत बच्चों -शिक्षकों और अभिभावकों को कराया गया 3-आर पार्क का अवलोकन

सागर /मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महाअभियान के अंतर्गत निगमायुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देशानुसार नगर के वार्डों में विशेष सफाई अभियान निरंतर चलाया जा रहा है इसके अलावा  नगर को स्वच्छ और साफ- सुथरा बनाने के लिए  निगम कर्मचारियों द्वारा  नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु उपाय बताए जा रहे हैं जिनको अपनाकर  नगर को स्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंग में अच्छी रैंकिंग प्राप्त होगी ।
इसी क्रम में मेरा घर -सबसे सुंदर घर के  संबंध में बताया जा रहा है कि अगर हम अपने घर और उसके आसपास सफाई रखें और घरों से निकलने वाले गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में एकत्रित कर कचरा गाड़ी में बने गीले और सूखे कचरे के बक्सों में डालें । घरों के गीले कचरे से मटका खाद बनाएं, घरों की ऐसी सामग्री जिसे हम अनुपयोगी समझ कर फेंक देते हैं, जबकि उसका , पुनःचक्रण कर उससे उपयोगी और सुंदर कलाकृतियां बनाई जा सकती हैं परंतु जागरूकता के अभाव में हम ऐसा नहीं करते जबकि इससे हम अनुपयोगी वस्तुओं का उपयोग कर सकते हैं और  कचरे के उत्सर्जन को भी कम कर सकते हैंस
इसी  तारतम्य में मंगलवार को जनता स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ,उनके अभिभावकों और शिक्षकों को नगर निगम के जोन क्रमांक 7 कार्यालय में बने 3 आर पार्क का अवलोकन कराया गया और  बताया गया कि पार्क में घरों से निकली अनुपयोगी सामग्री जैसे गाड़ी के पुराने टायर ,घरों में रखें पुराने प्लास्टिक के डिब्बे,  प्लास्टिक बॉटल आदि को काटकर उन पर पेंट कर  उनमें मिट्टी -खाद डालकर पौधे लगाए गए हैं  जिससे घर में पड़ी पुरानी सामग्री का उपयोग भी होने लगा और सुंदर भी दिखने लगी इसके अलावा बच्चों और उनके अभिभावकों को बताया गया कि घर में लगे पौधों के लिए गीले कचरे से मटका खाद बनाकर खाद की पूर्ति कर सकते हैं स
इस प्रकार घर से निकलने वाली अनुपयोगी सामग्री को बिना किसी लागत से सुंदर बनाकर उसको पुनः उपयोग में ला सकते हैं परंतु इसके लिए जरूरी है कि नागरिकों में जागरूकता हो , इसके लिए हम सबको  मिलकर प्रयास करना है जिससे हमारा शहर स्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंग में अच्छी रैंकिंग प्राप्त करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button