सागर/ मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महाअभियान के अंतर्गत नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देशन में नगर निगम द्वारा शहर में स्वच्छता को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें नगरीय क्षेत्र के युवाओं ,जनप्रतिनिधियों, छात्र ,वरिष्ठ नागरिक ,महिलाएं ,स्व सहायता समूह और नागरिकों को शामिल करते हुए विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है ताकि नगर को स्वच्छ सर्वेक्षण में अच्छी रैंक प्राप्त हो ।
इस अभियान के अंतर्गत नागरिकों में स्वच्छता व्यवहार परिवर्तन के लिए वार्डों में स्वच्छता सभाओं का आयोजन ,विशेष सफाई अभियान, 3 आर की अवधारणा, घर से निकलने वाले गीले कचरे से मटका खाद बनाना ,अपने घर के आस-पास स्वच्छता रखने और जीरो वेस्ट के प्रति नागरिकों में जागरुकता संबंधी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं । इसी तारतम्य में पुरव्याऊ वार्ड में नागरिकों ,युवाओं ,जोन प्रभारी ,सफाई दरोगा द्वारा जीरो वेस्ट को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नागरिकों को जीरो वेस्ट की अवधारणा के बारे में बताते हुए संकल्प लिया कि वार्डवासी अमानक पॉलीथिन /प्लास्टिक का उपयोग न स्वयं करें और दूसरों को न करने के प्रति प्रेरित करें ।
इसी प्रकार सामाजिक-धार्मिक और वैवाहिक कार्यक्रमों में अमानक प्लास्टिक से बने बर्तनों के स्थान पर धातु से बने बर्तनों का उपयोग करें ताकि हमारे नगर को स्वच्छ सर्वेक्षण में अच्छी रैंकिंग प्राप्त हो सके ।