सागर-संभागीय मुख्यालय डॉक्टर हरिसिंह गौर मुख्य बस स्टैंड भारी अव्यवस्था का शिकार है मवेशियों का खुलेआम विचरण बेरोकटोक दो तीन और चार पहिया वाहनों का परिसर में आवागमन नित नई दुर्घटनाओं को जन्म दे रहा है सफाई केवल नाम मात्र को दो समय होती है शाम और रात में सुबह तक गंदगी के ढेर लगे रहते हैं कैमरे खराब पड़े हैं पुलिस आरक्षक पदोन्नत हो गए हैं वह विवेचना ही करते रहते हैं आरक्षक के अभाव में अपराधियों की खुलेआम मटरगश्ती होती रहती है रेन बसेरा में स्थाई तौर पर लोग डेरा डाले हुए हैं यहां ऊपरी कमाई का खेल चल रहा है एक ही प्रभारी कई जगह अपनी मोनू पाली चलाए है अंत्योदय रसोई में ₹10 में दोपहर 3:00 बजे तक भोजन की जगह नाम मात्र का नाश्ता टॉय दिया जा रहा है प्रसाधन के लिए महिलाएं परेशान होती रहती है यात्रियों के लिए अभी तक कूलर बाहर नहीं रखे गए हैं पीने के पानी के मटके खाली पड़े रहते हैं वाटर कूलर का कोई अता पता नहीं है मुख्य बस स्टैंड दुधारू गाय है यहां के खर्चे के हिसाब से नगर निगम को लाखों रुपए की आय होती है फिर भी यहां सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं किया जाता बाहर से आने वाले लोग इस सबसे सागर की अच्छी छवि लेकर नहीं जाते रिटायर और वृद्ध कर्मचारी मानव अधिकार का उल्लंघन करते हुए काम कर रहे हैं स्टैंड और वाहन व्यवस्था के नाम पर वेतन तो लिया जाता है किंतु कार्य नहीं किया जाता परिवहन मंत्री और नगरी प्रशासन मंत्री सागर के ही हैं उसके बावजूद भी मुख्य बस स्टैंड की यह दुर्दशा है हालांकि बस स्टैंड यहां कुछ ही दिनों का मेहमान है नए बस स्टैंड का कार्य प्रगति पर है उसकी डेडलाइन बढ़ती जा रही है क्या मालूम कब शिफ्टिंग होगी अमृत योजना के तहत चल रही सिटी बसों का टर्मिनल ऑफिस भी यहां नहीं बनाया गया है उसका कक्ष लंबे समय से खाली पड़ा है यात्री सिटी बसों की प्रतीक्षा में यहां खड़े रहते हैं उसके टाइम टेबल और पार्किंग की कोई जानकारी यहां तक की बसों के टाइम टेबल किराया और पदस्थ कर्मचारियों और उनके कार्य का कोई सूचना पटल भी यहां चश्मा नहीं है शासन प्रशासन को चाहिए की व्यापक लोकहित में इस और विधानसभा चुनाव की पूर्व ध्यान देवें! ।