म.प्र.भा.ज.पा.के प्रदेश प्रभारी मान.श्री मुरलीधर राव का सागर आगमन 8 जून को:ः ‘‘ प्रबुद्वजन-समागम ’’ को लेकर बैठक सम्पन्न
सागर म.प्र.भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं भा.ज.पा.की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रिया सेठी के 8 जून के सागर आगमन पर आयोजित कार्यक्रम प्रबुद्वजन-समागम की तैयारियों को लेकर भा.ज.पा.पार्षददल की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में भा.ज.पा.जिलाध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी, निगमाध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिरवार, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, बुद्विजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं कार्यक्रम प्रभारी श्री अनुराग प्यासी सहित सहप्रभारी श्री संतोष रोहित उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुये कार्यक्रम प्रभारी श्री अनुराग प्यासी ने बताया कि 8 जून को सागर के मोतीनगर चौराहा के पास महाकवि पद्माकर सभागार में प्रबुद्वजन-समागम होने जा रहा है इस कार्यक्रम के मुख्यवक्ता म.प्र.भा.ज.पा.के प्रदेश प्रभारी मान.श्री मुरलीधर राव जी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भा.ज.पा.की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रिया सेठी करेंगी। दोपहर 3.30 बजे से होने वाले इस कार्यक्रम में सागर लोकसभा क्षेत्र में रहने वाले प्रबुद्वजनों को आमंत्रित किया गया है।
जिलाध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में नगर निगम के सभी निर्वाचित सदस्यों को बढ़-चढ़कर भाग लेना है। सभी पार्षद अपने-अपने वार्डो से समाज के अलग-अलग कार्य क्षेत्रों में काम करने वाले प्रबुद्वजन जो समाज में महती भूमिका निभाते है उनको आमंत्रित करना है।
महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि यह कार्यक्रम अपने आपमें अनूठा है समाज में फैले प्रबुद्वजन न केवल अपने-अपने कार्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है बल्कि समाज को भी नई दिशा देते है।
महापौर प्रतिनिधि डॉ.सुशील तिवारी ने कहा कि यह हमारे लिये गौरव का विषय है कि विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय जननायक प्रधानमंत्री मान.श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यकाल के 9 वर्ष पूरे हो गये है, भा.ज.पा.संगठन ने इस उपलब्धि को आम जनता तक पहुॅचाने के लिये प्रबुद्व जन समागम का कार्यक्रम आयोजित किया है। इस कार्यक्रम को नगर निगम के निर्वाचित पार्षद एव ंहमसब मिलकर अभूतपूर्व बनायंेगे। समस्त पार्षदों को अपने-अपने वार्ड से सभी प्रबुद्वजनों को ससम्मान आमंत्रित करने को कहा है। हमारा प्रयास होगा कि प्रबुद्वजनों के माध्यम से भा.ज.पा.सरकारों की जनकल्याणकारी हितैषी नीतियों एवं देश निर्माण में श्री मोदी जी के योगदान को आम जनता तक पहुॅचा सकें।
बैठक को संबोधित करते हुये निगमाध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिरवार ने सभी पार्षदों से अनुरोध किया है कि वे अपने वार्ड से कम से कम 25 प्रबुद्वजनों को कार्यक्रम में ससम्मान आमंत्रित करें और उन्हें समय पर उचित स्थान पर बैठानें की जिम्मेदारी निभायें।
बैठक के प्रारंभ में प्रभारी श्री अनुराग प्यासी ने कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी आभार एम.आई.सी.सदस्य श्री रूपेश यादव ने किया। इस अवसर पर पार्षद श्री शैलेन्द्र ठाकुर, श्री अनूप उर्मिल, श्री नरेश यादव सहित समस्त महिला पार्षदों ने जिलाध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया का पुष्पहार से स्वागत किया।
बैठक में प्रमुख रूप से श्री विनोद तिवारी, श्री धर्मेन्द्र खटीक, सुश्री मेघा दुबे, श्री राजकुमार पटैल, श्रीमति रेखा नरेश यादव, श्रीमति कंचन सोमेश जड़िया, श्रीमति आशारानी नंदन जैन, श्री रीतेश तिवारी, हेमंत यादव, अब्दुल नईम खान, श्रीमति अनीता रामू ठेकेदार, देवेन्द्र अहिरवार, श्रीमति सोना कनई पटैल, श्रीमति रोमा कैलाश हासानी, रानी अहिरवार, नरेश धानक, सुमन रामराकेश साहू, रानी घोषी, श्रीमति पूजा राधेश्याम सोनी, सूरज घोषी, अशोक साहू चकिया, प्रहलाद पटैल, याकृति जड़िया, रूबी पटैल, वैदेही पुरोहित, डाली जयकुमार सोनी, भरतकुमार अहिरवार, श्रीमति आयुषी अमन चौरसिया, नीरज गोलू कोरी, मनोज कुमार चौरसिया एवं श्रीमति सरिता विशाल खटीक उपस्थित थे।