देशभोपालसागर

रहली विधानसभा क्षेत्र मेरा एक परिवार – मंत्री श्री भार्गव

रहली विधानसभा क्षेत्र का कर्ज चुकाने का काम अंतिम सांस तक करूंगा

सागर/   महानगरों की तर्ज पर रहली का समुचित विकास किया जाएगा। रहली विधानसभा क्षेत्र का कर्ज चुकाने का काम अंतिम सांस तक करूंगा। रहली विधानसभा क्षेत्र मेरा एक परिवार। उक्त विचार मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने रहली में करोड़ों रुपए के कार्यों का भूमिपजन लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर व्यक्त किए।
इस अवसर पर राजेंद्र जारोलिया, श्री देवराज सोनी, डॉ. अनिल तिवारी, श्री पवन नायक,  श्री सुरेश कपस्या, श्री अमित नायक, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री हरिशंकर जयसवाल, अनुविभागीय अधिकारी श्री गोविंद दुबे, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश पटेरिया, श्री जितेंद्र तिवारी, तहसीलदार श्री राजेश तिवारी, श्री साहित्य तिवारी सहित जनप्रतिनिधि अधिकारी एवं जन समुदाय मौजूद था।
लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने रहली में अनुविभागीय अधिकारी के कार्यालय की नवनिर्मित भवन सहित अन्य विकास कार्यों के लोकार्पण व भूमिपूजन के अवसर पर कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र मेरा एक परिवार है और इस परिवार का कर्ज चुकाने के लिए मैं अपनी अंतिम सांस तक कार्य करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र का विकास महानगरों की तर्ज पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रहली की सुनार नदी पर जो अटल सेतु बना है यह मध्य प्रदेश का एकमात्र अत्याधुनिक सर्व सुविधा वाला सेतु है। उन्होंने कहा कि इस नदी को प्रदूषण एवं गंदगी से बचाने के लिए योजना तैयार की जा रही है। जिसका काम जल्दी प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नदी का पानी गंगा नदी के समान स्वच्छ एवं साफ होगा।
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र की व्यक्तियों के लिए मैं जन्म से लेकर अंतिम समय तक उनकी हर संभव मदद कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मां अपने बच्चों को पालती है, उसी प्रकार मैं भी अपने विधानसभा क्षेत्र को पालने का कार्य कर रहा हूं। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री देवराज सोनी एवं श्री अमित नायक ने भी विचार व्यक्त किए।

रहली में श्री भार्गव द्वारा 11 करोड़ 27 लाख रू. के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन

लोक निर्माण मंत्री श्री भार्गव ने नगर परिषद रहली में विभिन्न कार्यो का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। इनमें 7 करोड़ रू. के कार्या का भूमिपूजन और सवा 4 करोड रू. के लोकार्पण शामिल है। कार्यो में नगरीय क्षेत्र में अटल सेतु से वर्मा मार्ग लम्बाई 1.0 कि.मी., प्रशासकीय स्वीकृति राशि रू. 269.00 लाख, सूर्य मंदिर – मरकज मस्जिद तकिया मस्जिद बायपास रहली मार्ग – लम्बाई 700 मी., प्रशासकीय स्वीकृति राशि रू. 190.40 लाख, करोंदी से पीराहार मार्ग का निर्माण कार्य लम्बाई 1 कि.मी.प्रशासकीय स्वीकृति राशि रू. 96.98 लाख, करोंदी पहुँच मार्ग का निर्माण कार्य लम्बाई 1 कि.मी., प्रशासकीय स्वीकृति राशि रू. 95.62 लाख, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण कार्य प्रशासकीय स्वीकृति राशि रू.50.00 लाख का भूमिपूजन एवं शासकीय महाविद्यालय रहली में प्रयोगशाला भवन का निर्माण कार्य प्रशासकीय स्वीकृति राशि रू. 340.00 लाख, एसडीएम कार्यालय भवन प्रशासकीय स्वीकृति राशि रू. 85.73 लाख के निर्माण कार्यो का लोकार्पण शामिल है। कार्यक्रम का संचालन श्री विक्की जैन ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button