सागर

राज्य स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी एमसीएमसी का गठन


सागर/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन के लिए राज्य स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) का गठन किया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, श्री अनुपम राजन समिति के अध्यक्ष होगें। समिति सदस्यों में एमसीएमसी के लिए राज्य में स्थित पीआईबी,  B-O-C ¼Burea of Communication½  से अतिरिक्त महानिदेशक, निदेशक स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में क्ण्ळण् (र्वदम) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नामांकित सुश्री करिश्मा पंत, सहायक निदेशक, केन्द्रीय संचार ब्यूरो भोपाल, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्रीमती रूबल प्रखर अग्रवाल (आई.ए.एस.). प्रेक्षक, संसदीय क्षेत्र क्र. 19-भोपाल,राज्य में पदस्थ भारतीय सूचना सेवा ( IIS    ) के (अवर/ उप-सचिव स्तर के) अधिकारी जो भारत सरकार के मीडिया विभाग का प्रतिनिधित्व, श्री अभिषेक कुमार उपनिदेशक. (समाचार) दूरदर्शन केन्द्र, भोपाल, स्वतंत्र नागरिक, पत्रकार जो प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा नामांकित श्री श्यामसिंह पंवार सदस्य, प्रेस काउसिल ऑफ इण्डिया, वरून विहार कानपुर, अतिरिक्त, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मीडिया श्री मनोज खत्री सदस्य सचिव बनाये गये है। एक मध्यस्थ / सोशल मीडिया विशेषज्ञ (जो मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा निर्धारित योग्यता अनुसार चयनित श्री सुनील वर्मा, उप संचालक जनसंपर्क संचालनालय, भोपाल को सदस्य बनाया गया है।
समिति के सदस्य द्वारा जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी ) एवं अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में विज्ञापन प्रमाणन से संबंधित प्रकरणों में अपील की सुनवाई की जाएगी, जबकि सम्पूर्ण समिति द्वारा जिला एमसीएमसी द्वारा निराकृत पेड न्यूज के प्रकरणों में अपील की सुनवाई की जाएगी तथा स्वप्रेरणा से प्रकरण भी लिए जाकर इन प्रकरणों में रिटर्निंग अधिकारी को अभ्यर्थी को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए जा सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button