सागर/संत शिरोमणि श्री रविदास जी के सामाजिक समरसता का संदेश जन जन तक पहुँचाने के लिए समरसता यात्रा निकली जा रही है। प्रदेश में यह यात्राएं 5 यात्रा मार्गो बालाघाट, धार, नीमच, श्योपुर और सिंगरौली जिले से प्रारंभ की गई है।रूट पांच की समरसता यात्रा के छतरपुर जिले के घुवारा से विकासखंड शाहगढ़ में प्रवेश करने पर जनप्रतिनिधियों,और ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।महिलाए कलश लेकर यात्रा में शामिल हुईं।इस यात्रा का समापन (पूर्णता) कार्यक्रम 12 अगस्त को सागर जिले के बड़तुमा में होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी संत रविदास के विशाल मंदिर और कला संग्रहालय कभूमिपूजन करेंगे।
डेयरी विस्थापन कार्रवाई के तहत पशु विचरण मुक्त क्षेत्र सागर के सूबेदार एवं संतकबीरवार्ड से 2 डेयरी के 28 पशुओं को शहर से बाहर शिफ्ट किया:ः सागर /नगर निगम/ दिनांक 9 अगस्त 2023/ सागर नगर की स्वच्छता एवं यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से पशु विचरण मुक्त क्षेत्र सागर से डेरियों को शहर से बाहर शिफ्ट करने की कार्यवाही की जा रही है । बुधवार को नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त राजेश सिंह की उपस्थिति में सूबेदार वार्ड,एवं संतकबीर वार्ड से 2 डेयरी के 28 पशुओं को नगर निगम के वाहन द्वारा शहर से बाहर शिफ्ट किया गया। सहायक आयुक्त राजेश सिंह ने बताया कि डेयरी विस्थापन कार्रवाई के तहत सूबेदार वार्ड से कुंजीलाल साहू की डेयरी के 21 पशु एवं संतकबीर वार्ड स्थित महेश साहू की डेयरी के 7 पशु सहित कुल 28 पशुओं को शहर से बाहर शिफ्ट करने की कार्रवाई की गई। नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने डेयरी विस्थापन कार्रवाई में लगे सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि डेयरी विस्थापन कार्य के साथ ही मुख्य मार्गाे पर विचरण करने वाले आवारा पशुओं को भी पकड़ने की कार्यवाही करें। कार्रवाई के दौरान दल प्रभारी शिवनारायण रैकवार, राजू रैकवार ,उमेश चौरसिया एवं दल के कर्मचारी उपस्थित थे।
Related Articles
निगम आयुक्त ने ली स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक
June 11, 2024
कहानी सच्ची है
June 11, 2024