रोजगार के लिए बनाएं स्व सहायता समूह, मिलेगा कम ब्याज पर ऋण – श्रीमती सरोज सिंह
बुधवार को खुरई के 7 ग्रामों में पहुंची विकास यात्रा
सागर / श्रीमती सरोज सिंह ने ग्राम खजराहरचंद में आमसभा में कहा कि बहनों के लिए बनाई गई लाड़ली बहना योजना का लाभ अवश्य लें। अब गरीबों को बांटे जाने वाला राशन सरकार ने पूर्णतः निःशुल्क कर दिया है।
उन्होंने कहा कि नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा ग्रामों में महिलाओं के स्व सहायता समूह बनवाए जा रहे हैं। आप भी रोजगार के लिए समूह जरूर बनाएं, मंत्री श्री सिंह आपको कम ब्याजदर पर ऋण उपलब्ध कराएंगे। जिससे आपको कहीं बाहर नहीं जाना, अपने ग्राम में ही अपने घर में कोई भी रोजगार कर सकतीं हैं। इसमें बरी, पापड़ बनाना, सिलाई बुनाई करने जैसे कार्य शामिल हैं।
श्रीमती सरोज सिंह ने बागथरी पट्टी, सुनेटी, रूसल्ला, टीहर, घोरट, महूनाजाट, दलपतपुर व खजराहरचंद में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा कराए गए करोड़ों के विकास कार्यां की जानकारी दी। श्रीमती सरोज सिंह ने रूसल्ला में 3.62 लाख व महूनाजाट में 3.62 लाख लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास, खजराहरचंद में 8.29 लाख लागत के 3 विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
श्रीमती सरोज सिंह ने बताया कि उक्त 7 ग्रामों में 360 को पीएम आवास, 258 को आवास प्लस सूची में शेष, 1270 को स्वच्छ भारत अंतर्गत लाभान्वित और 501 को शासन की विभिन्न पेंशन का लाभ, 5257 को आयुष्मान कार्ड व 14 को नवीन ई-संबल कार्ड के वितरण किए गए हैं।
इस अवसर पर श्रीमती सरोजरानी, श्रीमती लक्ष्मीबाई कोरी, श्रीमती सियारानी तिवारी, श्रीमती ऊषा ठाकुर, शासन के अधिकारी, कर्मचारी, कार्यकर्ता, हितग्राहीगण एवं आमजन उपस्थित रहे।