सागर 7 जून 2023
मकरोनिया नगर पालिका अंतर्गत वार्ड नंबर 18 बदतुमा नरयावली विधायक प्रदीप लारिया द्वारा लाडली बहना योजना अंतर्गत स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए । मंच संचालन सागर ग्रामीण 1 परियोजना अधिकारी श्री विजय जैन द्वारा किया गया। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी सागर ग्रामीण02 श्रीमती स्वाति जैन एवं सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती भारती लारिया द्वारा अभिवादन किया गया। शबरी वार्ड से 460 लाडली बहना के आवेदन योजना अंतर्गत स्वीकृत किए गए थे। इस अवसर पर आंगनवाडी कार्यकर्ता प्रगा जैन ,सरिता अहिरवार,संजू तिवारी, गेंदा अहिरवार एवम सहायिका दीछा अहिरवार ,कृतिका तिवारी,,रूपवती अहिरवार ,वर्षा अहिरवार उपस्थित रहे।