सागर/कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों के द्वारा लाडली बहनों की बैंक खातों में डीबीटी एवं आधार लिंक कराने के लिए जिले के समस्त बैंकों में जाकर निरीक्षण किया जा रहा है एवं बैंक अधिकारियों द्धारा लाडली बहनों से चर्चा कर बहनों के ई-केवाईसी, बैंक लिंकेज, डीबीडी कराने का कार्य संपन्न कराया जा रहा है ।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना लाडली बहना योजना के तहत 10 जून से पात्र बहनों की बैंक के खाते में 1000 रू. की राशि हस्तांतरित होगी जिसके परिप्रेक्ष्य में समस्त बहनों के बैंक खातों में डीबीटी एवं आधार लिंक होना आवश्यक है। इसी परिप्रेक्ष्य में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.सी. शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी श्री शैलेंद्र सिंह, श्री अशोक सेन, श्री मुकेश चौरसिया, श्री विजय डेहरिया, श्री गोविंद दुबे, जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रतिष्ठा जैन, मनीषा चतुर्वेदी, श्री संजय सिंह, तहसीलदार श्री राहुल गौंड, श्री दुर्गेश तिवारी, श्री प्रतीक रजक, सुश्री सोनम पांडे, श्री इसरार खान, श्री आदर्श जैन सहित अन्य राजस्व अधिकारी अपने-अपने अनुविभाग तहसील की बैंकों में पहुंचकर कार्य संपादित कराने में सहयोग कर रहे हैं। समस्त राजस्व अधिकारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र की भारतीय स्टेट बैंक, केनरा बैंक, मध्यांचल बैंक, सेंट्रल बैंक, एक्सिस बैंक सहित अन्य बैंकों की शाखाओं में लगाई गई ड्यूटी के अधिकारियों की उपस्थिति में लाडली बहनों का बैंक अकाउंट अपडेट कराया जा रहा है। महिला बाल विकास अधिकारी श्री बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि समस्त लाडली बहनों को 10 जून से राशि प्रदान की जाएगी। इसके लिए लगातार विभाग के द्वारा भी मॉनिटरिंग की जा रही है एवं बहनों की बैंक अकाउंट अपडेट कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सागर जिले में 414000 से अधिक लाडली बहनों को 1000 रू. की राशि प्रत्येक माह प्राप्त होगी।