सागर
लाडली बहनों के लिए नगर निगम क्षेत्र के वार्डों में आधार केंद्र पर जाकर अपडेट कराएं आधार कार्ड – कलेक्टर श्री आर्य
सागर / कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने लाडली बहना योजना के अंतर्गत बहनों को अपने आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए नगर निगम क्षेत्र के वालों में आधार केंद्र स्थापित कराए गए हैं जिनमें बहना जाकर अपने आधार कार्ड सहित अन्य जानकारी को अद्यतन कराएं।
कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि विदित है कि वर्तमान में मध्यप्रदेश शासन की नवीन योजना (लाडली बहिना योजना) के तहत पात्र बहिनों को आधार में अपडेशन की स्थिति अधिक संख्या में बनने की संभावना है, अतः यूआईडी के पोर्टल अनुसार आधार में अपडेशन हेतु निम्न सूची अनुसार आपके समीपस्थ आधार सेंटर पर जाकर शासन नियमानुसार आधार अपडेशन का कार्य कराया जा सकता है। उन्होंने समस्त पात्र बहनों से अपील की है कि निम्नलिखित आधार सेंटर पर जाकर अपनी जानकारी अद्यतन कराएं।