सागर / कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उनको पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराकर अच्छा से अच्छा इलाज मुहैया कराएं। लाड़ली बहना योजना का लक्ष्य शत प्रतिशत पूर्ण करें। उक्त निर्देश संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने महिला बाल विकास विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक में दिए। इस अवसर पर ज्वाइंट कमिश्नर श्री अनिल द्विवेदी सहित समस्त महिला बाल विकास विभाग के समस्त जिलों की अधिकारी मौजूद थे।
संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत में महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि संभाग में कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित करा कर उनको संभाग में संचालित 35 पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराएं और अच्छे से अच्छे इलाज एवं पोषण आहार देकर स्वस्थ कराएं। उन्होंने कहा कि सागर संभाग में कुपोषित बच्चों की संख्या 1338 है और जो बच्चे छूटे हुए हैं उनको तत्काल चिन्हित करें। उन्होंने कहा कि संभाग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की स्वीकृत एवं भारी पदों की जानकारी की वृद्धि रिक्त पदों की जानकारी तत्काल उपलब्ध कराएं एवं उनको भरने की कार्यवाही कराएं जिससे कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यकर्ता उपस्थित रहकर अपना कार्य संधारित कर सकें ।
जानकारी प्रदान की गई कि संभाग में 8675 आंगनवाड़ी केंद्र संचालित हैं। समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत प्रथम एवं द्वितीय प्रसव की समीक्षा की गई। जिसमें बताया गया कि संभाग में 51 परियोजनाएं चल रही हैं सभी जिलों की परियोजनाओं के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सभी लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करें। लाडली लक्ष्मी योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए गए कि सभी जिले वार्षिक लक्ष्य को पूर्ण करें लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत स्नातक प्रवेश बालिकाओं की जानकारी देते हुए बताया गया कि स्नातक व्यवसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु कुल बालिकाओं की ई-केवाईसी शत प्रतिशत कराएं जिससे कि उनको लाभान्वित किया जा सके। लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत समस्त बालिकाओं की समग्र आईडी की प्रविष्टि समग्र सत्यापन एवं आधार ईकेवाईसी कराने के निर्देश दिए गए।
संभागायुक्त डॉ रावत ने निर्देश दिए कि उक्त सभी कार्य शीघ्रता से करें जिससे कि उनको लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत छात्रवृत्ति का वितरण कराया जा सके। आंगनवाड़ी भवनों की जिलेवार जानकारी की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए गए कि जो भवन अभी निर्माणाधीन है उनका कार्य तत्काल पूर्ण कराएं। पूरक पोषण आहार की हितग्राहियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि 6 माह से 3 वर्ष 3 वर्ष 6 माह कि बच्चों एवं गर्भवती माताएं धात्री माताएं को शत-प्रतिशत पूरक पोषण आहार उपलब्ध कराएं।
संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना लाडली बहना योजना का शत प्रतिशत क्रियान्वयन किया जाकर बहनों को 1000 रू. का लाभ प्राप्त हो सके इसके लिए सभी बहनों को बैंकों के माध्यम से डीवीटी एवं आधार लिंकेज का कार्य संपन्न कराएं जिससे कि उनको दूसरी किस्त का लाभ प्राप्त हो सके। बैठक में बताया गया कि सागर संभाग में कुल 14 लाख 33 हजार 009 लाडली बहनों की पंजीयन किए गए हैं।