सागर
लेहदरा नाका से मंडी बाईपास रोड पर 46 करोड़ से बनेगा आर.ओ.बी. बजट में मिली स्वीकृति – विधायक श्री शैलेंद्र जैन
सागर/ विधायक शैलेंद्र जैन ने बजट को आम आदमी एवं जनता का हितैषी बजट बताते हुए सागर नगर के भोपाल रोड स्थित लेहदरा नाका से मंडी बाईपास रोड पर आर.ओ.बी. क्रमांक 21 पर ओवर ब्रिज के लिए 46 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव का आभार व्यक्त किया है। विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि आर.ओ.बी. के बनने से शहर में भोपाल इंदौर से आने वाला ट्रेफिक सीधे इसके माध्यम से फोर लाइन की तरफ मुड़ जाएगा और शहर को एक अच्छा बाईपास प्राप्त हो जाएगा अभी सारा हेवी ट्रेफिक इस रेलवे गेट के बंद होने के कारण शहर के अंदर से होकर जाता है, जिसके कारण शहर में ट्रैफिक व्यवस्था की स्थिति काफी खराब हो जाती है। सागर में विकास की दिशा में यह एक अच्छा कदम होगा।