सागर/नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देशानुसार वर्षा ऋतु को देखते हुए वार्डों में नाले/ नालियों की सफाई का कार्य निरंतर जारी है, ताकि पानी का बहाव न रुके इसके अलावा वार्ड के ऐसे स्थान जहां जलभराव की आशंका हो, तो उन स्थानों पर जल निकासी की तत्काल व्यवस्था की जाए।
निगमायुक्त श्री शुक्ला ने वार्ड के इंजीनियरों और जोन प्रभारियों को , निर्देशित किया है कि वह कि वार्ड का लगातार भ्रमण करते रहे और जहां जलभराव की आशंका हो ,वहां पहले से जल निकासी के लिए सभी आवश्यक उपाय करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि नाले/ नालियों के आसपास अगर मलमा पड़ा हो, तो उसे तत्काल हटवाया जाए, ताकि नाले /नालियों के पानी का बहाव अवरुद्ध ना हो। इसी प्रकार सफाई अभियान के दौरान जो मलवा निकल रहा है वह भी तत्काल उठाया जाए, ताकि वह वापस नालियों में ना जा सके। वाडो में प्रतिदिन किया जा रहा- नाला /नालियों की सफाई का कार्य–, वार्ड में प्रतिदिन नाले/ नालियों का सफाई कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है, इसी क्रम में, आज मुख्य रूप से लाजपत पुरा वार्ड में वनवे रोड चौधरी चश्मा वालों से कृष्णा बेकरी तक ,स्टेशन रोड के आगे नाली की जेसीबी मशीन से खुदाई कराकर जल निकासी की व्यवस्था की गई, जवाहर गंज वार्ड में नाली सफाई के साथ-साथ परकोटा वार्ड में झरना मंदिर एवं साईं मंदिर के पास बने चौबरो की सफाई एवं हारमोनिया वालों के सामने की नाली की सफाई की गई ,तो दूसरी और इंद्र।नगर वार्ड में राहुल फ्लेक्स के पास की नाली की सफाई शिवाजीनगर वार्ड में सनेह नगर कॉलोनी में नालियों की सफाई, तिरुपतिपुरम में जलभराव ना हो इसके लिए नाली बनाई गई , साबूलाल मार्केट में पानी की निकासी की व्यवस्था की गई ,इस प्रकार नगर के समस्त वार्डों में नाला/ नालियों की नसफाई का कार्य लगातार जारी है और जिन स्थानों पर जल एकत्रित होने की संभावना होती है,तो वहां जल निकासी की व्यवस्था सफाई मित्रों द्वारा की जा रही है।