विकसित भारत संकल्प यात्रा का 16 दिसंबर को नगर आगमन -पहला शिविर दोपहर 3 बजे से पद्माकर स्कूल कटरा बाजार में
सागर / केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं का सभी पात्र हितग्राहियों तक लाभ पहुंचाने तथा नवाचारी योजनाओं से देश में हुए विकास से आम नागरिकों को परिचित कराने हेतु निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा का 16 दिसंबर को नगर आगमन हो रहा है, जो 21 दिसंबर तक नगर में रहेगी,इस दौरान नगर मे 16 दिसंबर से 21 दिसंबर तक 11 स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसकी शुरुआत शनिवार दोपहर 3 बजे पद्माकर स्कूल, कटरा बाजार में आयोजित किया जा रहा है जिसमें विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाइल वेन का माननीय सांसद,विधायक,महापौर,निगम अध्यक्ष,एमआईसी सदस्य,पार्षदों एवं जनप्रतिनिधियों ,विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्यों द्वारा स्वागत किया जायेगा।
इस मौके पर आयोजित किये जाने वाले शिविर में विभिन्न गतिविधियां संचालित कर नागरिकों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा उनके हित में चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया जाएगा और जो पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित है उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने की कार्यवाही तथा केंद्र व राज्य सरकार
की ऐसी नवाचारी योजनाएं जिससे हमारा देश विकास कर रहा है उसके बारे में जानकारी दी जाएगी।
16 दिसंबर को दोपहर की पारी में एमएलबी स्कूल में 3 बजे से आयोजित शिविर अब 21 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से एमएलबी स्कूल में आयोजित किया जाएगा। शेष शिविरों की दिनांक और समय यथावत रहेगी।
हितग्राही सुनायेगे-अपने अनुभव-विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित किये जाने वाले शिविर में प्रारंभ के तौर पर शासन की विभिन्न योजनाओं के हितग्राही मेरी कहानी -मेरी जुबानी की थीम पर उनके जीवन में आए बदलाव के बारे में अपने अनुभव साझा करेंगे।
लगेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर- शिविर में आने वाले नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच हेतु स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा और सामान्य बीमारियों के बारे में जांच की जाएगी।
क्विज प्रतियोगिता होगी
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान प्रत्येक शिविर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान क्विज (प्रश्नोत्तरी )प्रतियोगिता भी होगी । प्रतियोगिता में नागरिक , शासकीय योजनाओं के लाभार्थी तथा स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी शामिल होंगे , प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपने मोबाइल फोन पर एक कयू-आर कोड स्कैन करना होगा जिसके स्कैन होते ही उस पर प्रश्न आने लगेंगे जिनका उत्तर सही देने पर प्रथम तीन हितग्राहियों को एक टी-शर्ट और कैप पुरस्कार स्वरूप भेंट किया जाएगा।
मोबाइल वेन देगी योजनाओं की जानकारी-विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत मोबाइल वेन शिविर में मौजूद रहेगी ,जिसमें योजनाओं से संबंधित चलचित्र प्रसारित किये जाएंगे तथा योजनाओं की जानकारी संबंधी पंपलेट और बुकलेट आदि वितरित करने के साथ -साथ योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन और लाभ वितरण भी सुनिश्चित किया जाएगा।
प्रमुख योजनाएं -विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत शिविर में केंद्र संचालित प्रमुख योजनाएं जैसे- आयुष्मान भारत ,पीएम सम्माननिधि, योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना,राष्ट्रीय आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना ,पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना ,पीएम जन धन योजना ,आदि प्रमुख है।