भोपालमध्य प्रदेशसागर
विकास के दम पर फिर एक बार शिवराज सरकार….

कपिल गुप्ता
इस वर्ष के अंत में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होगें, इसकी तैयारी सभी पार्टीयां जी जान से जुटी हुई है।, विपक्ष पिछली गलतियांे को दौहराना नहीं चाहता, तो वही इस बार आप पार्टी भी मैदान में ताल ठोक रही है।
परंतु राजनीति के कुशल चाणक्यकार, बच्चों के मामा, महिलाओं के भैया, बुजुर्गो के लाड़ले प्रिय शिवराज सिंह , प्रधानमंत्री मोदी के कुशल वातावरण में चुनावी जंग में उतर आए है।, विगत 2 माह से जहां-जहां शिवराज का दौरा हो रहा है। वहां वहां
रोड शो में भारी भीड़, जन सैलाब दिखना शिवराज की ताकत व उनकी राजैनतिक कुशलता को दर्शाता है।, तो वही इसी भीड़ को देखते विपक्ष में हार का भय भी सता रहा है।
कुशल राजीति के चलते शिवराज की नजर सबसे पहले गरीब परिवारों, गरीब व अनाथ महिलाओं, बच्चों, शिक्षा, उपचार, वृद्धों की हर संभव मदद इनहीं पर केन्द्रित होती है। इसी के चलते आज शिवराज सिंह द्वारा, लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री विवाह योजना, मुख्यमंत्री लाड़ली योजना, मुख्यमंत्री प्रसूति सहायता, मुख्यमंत्री संबल कार्ड योजना, मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्दमी योजना, मुख्यमंत्री सीखो-कमाओं योजना आदि ऐसी कई योजनो ने प्रदेश की गरीब जनता को राहत पहुॅंचाई है। बल्कि उन्हें आत्म निर्भर बनाने में भी मदद मिली है। आज महिलाओं को लाड़ली बहना योजना से एक हजार रू. प्रति माह दिये जा रहे ।, तो वहीं कक्षा 12 वीं अच्छे अंक आने पर कम्पयूटर, स्कूटी भी दी जा रही हैै। जो की कभी नहीं हुआ।
वृद्ध माता-पिता ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उन्हें कभी हवाई जहॉंज से तीर्थयात्रा करने का अवसर प्राप्त होगा । यह सपना केवल शिवराज सिंह के द्वारा ही संभव हो सका।
कोराना जैसी महामारी के समय में भी शिवराज सिंह ने अपने प्रदेश को बचान के लिए सबसे अधिक वैक्सीन टीके लगवाएं ताकि उनके प्रदेश में जन हानि को को कम किया जा सकें । साथ साथ जिनके बच्चों के माता-पिता कोराना में चले गए उन्हें भरण-पोषण,शिक्षा की जिम्मेदारी भी उठाई और निभाई भी ।
प्रदेश के गरीब किसानों को भी हर संभव मदत में शिवराज सिंह सबसे आगे……देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा किसानों को सम्मान निधि के रूप में 6000 रू. वार्षिक दिया जा रहा है। तो वही यही योजना प्रदेश के व किसानों के चहेते शिवराज सिंह चौहान ने भी अपनी सरकार की ओर से 6000 रू. वार्षिक सम्मान निधि अपने प्रदेश कि किसानों को दी जाने लगी । चूंिक शिवराज सिंह भी एक किसान है, तो वे किसानों माली हालत एवं गरीबे से वह स्वयं वाकिफ रहे हेै। इस योजना के किसानों को काफी बल मिला।
संबंल कार्ड योजना- इस योजना से मजूदरों को बहुत ही सहारा मिला प्रसूति सहायता अधिक मिलने लगी, परिवार के मुख्यिां की मृत्यु होने पर 2 लाख रू. की आर्थिक सहायता दी जाने लगी। दुर्धटना मंे मृत्यु पर 4 लाख रू, दिव्यांगता पर भी 2 लाख रू. आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। अंत्योष्टि पर भी 5 हजार रू. दिये जा रहे। मजदूरों का बीमा भी किया जा रहा है।
तो वही युवा वर्ग के लिए भी शिवराज सिंह द्वारा सीखो-कमाओं योजना बनाई है, – इस योजना में जिनकी आयु 18 से 29 वर्ष हो, प्रदेश के निवासी हो, जिनकी शैक्षणिक योग्यता 12वीं/आईटीआई उत्तीर्ण य उससे उच्च हो , ऐसे युवा इस योजना में अपनी योग्यता के अनुसार प्रशिक्षण लेने के साथ-साथ उन्हे 8 से 10 हजार तक भत्ता भी दिया जायेगा । इस योजना से आगामी समय मे ं अच्छे लाभ मिलने की उम्मीद की जा सकती है। इससे शिक्षित युवाओं को बेहतर रोजगार प्राप्त होगा। व वे खुद रोजगार देने में भी सहायत होगें ।
इन्हीं योजनाओं के कारण आज शिवराज सिंह प्रदेश के हर वर्ग के चहेते बने हुए हो, चाहे वह युवा हो या वृद्ध, महिला, सभी को समानता देते हुए हर वर्ग का ख्याल रख रही है। प्रदेश की शिवराज सरकार………………………।