विकास यात्रा का पाॅचवा दिन- 1 करोड से अधिक के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया गया
विकास यात्रा के दौरान नागरिकों को दिया जा रहा जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ
सागर/ विकास यात्रा के पाॅचवे दिन मोहननगर, राजीवनगर एवं रविषंकर वार्ड की संयुक्त विकास यात्रा का षुभारंभ बड़ा बाजार स्थित धनेष्वर मंदिर में नगर विधायक श्री षैलेन्द्र जैन एवं महापौर प्रतिनिधि श्री सुषील तिवारी, ने पूजा अर्चना कर यात्रा का षुभारंभ किया। यात्रा में निगमाध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिरवार, निगमायुक्त श्री चंद्रषेखर षुक्ला, पार्शद, जनप्रतिनिधिगण के साथ नागरिकगण उपस्थित थे।
यात्रा के दौरान हुआ करोड़ो रूपये का भूमिपूजन:- विकास यात्रा के दौरान 1 करोड 4 लाख रूपये से अधिक के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया गया जिसमें राजीवनगर वार्ड में कैथवारी गली में 5 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन विस्तार का कार्य राजीवनगर वार्ड में ही 7 लाख 76 हजार की लागत से नाली निर्माण कार्य रविषंकर वार्ड में 34 लाख 75 हजार की लागत से मंगल भवन का निर्माण कार्य एवं कोतवाली से मोतीनगर तिगड्डा तक 63 लाख 51 हजार रूपये की लागत से बनने वाले सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।
इसके अलावा संबल योजना के साथ हितग्राहियों को राषि वितरित की गई, मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत् प्राप्त आवेदनों के हितग्राहियों जिसमें 27 हितग्राहियों को खाद्य राषन पर्ची, 49 हितग्राहियों के वृद्वावस्था पेंषन योजना, 28 हितग्राहियों को आवास योजना, 76 हितग्राहियों को पी.एम.स्वनिधि योजना, 4 हितग्राहियों को स्वरोजगार योजना, कौषल प्रषिक्षण के माध्यम से रोजगार हेतु 7 एवं 3 महिला स्व सहायता समूहों के बैंक लिंकेज का हितलाभ प्रदान किया गया।
वार्ड विकास यात्रा का समापन रविषंकर वार्ड स्थित महाकाली मंदिर के पास किया गया जिसमें उपस्थित निगमाध्यक्ष श्री वृन्द्रावन अहिरवार ने कहा कि विकास यात्रायें पूरे प्रदेष में निकाली जा रही है ताकि कोई पात्र हितग्राही षासन की जनकल्याणकारी योजनायें वंचित ना रह पाये।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये महापौर प्रतिनिधि श्री सुषील तिवारी ने कहा कि अंत्योदय की सोच रखने वाले मान.मुख्यमंत्री जी ने प्रदेष के समग्र विकास के के लिये जो कार्य किये है साथ ही नगर विकास हेतु उनके आर्षीवाद से जो कार्य किये जा रहे है उन्हीं को लेकर मान.मंत्रीगण, मान.सांसद, मान.विधायक, मान.महापौर और जनप्रनिधिगण आपके घर पहुॅच रहे है कि किस प्रकार मान.मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हमारा प्रदेष बीमारू राज्य से विकासषील राज्य की श्रेणी आया और उन्हीं के सहयोग से हमारा नगर भी विकसित नगर का रूप ले रहा है विकास यात्रा के दौरान निगम आयुक्त सहित उनके अधिकारी कर्मचारी पूरे समय यात्रा में चल रहे है ताकि कोई भी पात्र हितग्राही जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे इसलिये उन्हें लाभ दिये जाने की कार्यवाही की जा रही है।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने कहा कि मान.मुख्यमंत्री जी के निर्देष पर पूरे म.प्र.में विकास यात्रायें निकाली जा रही है जिनमें मंत्रीगण, सांसद, विधायक, महापौर और जनप्रतिनिधिगण सहित सरकारी अधिकारी कर्मचारी संयुक्त रूप से घर-घर जाकर जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने का काम कर रहे है परंतु इसमें स्थानीयष् जनप्रतिनिधियों की बडी भूमिका है, इसलिये उनके आसपास या वार्ड में कोई पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित रह गया हो तो उसे बताये ताकि उस व्यक्ति को लाभ देने की कार्यवाही की जा सकें साथ ही प्रदेष में किये जा रहे विकास कार्यो से भी आम जनता को अवगत कराये।
विधायक शैलेंद्र जैन कहा कि सत्ता जनता की सेवा करने का माध्यम है इसलिए माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देश पर पूरे प्रदेश में विकास यात्रा की माध्यम से सरकार घर घर जाकर ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की कार्रवाई कर रही है जो पात्र होते हुए भी जानकारी के अभाव में योजनाओं के लाभ से अभी तक वंचित रहे हैं उन्होंने कहा कि महिलाओं के जीवन स्तर में कैसे सुधार हो इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा लाडली बहना योजना प्रारंभ की गई है उन्होंने कहा की सरकार ने माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई भूमि पर गरीबों के लिए पक्के मकान बनाई जाएंगी जिससे कोई भी गरीब व्यक्ति बिना छत के न रहे ।
यात्रा में चल रही दुल-दुल घोड़ी नृत्य आकर्शण का केन्द्र:- यात्रा के आगे विकास पताका, रथ के साथ बुन्देलखण्ड का प्राचीन रथ दुल-दुल घोड़ी नृत्य टीम के सदस्यों द्वारा नृत्य करते हुये चल रहे है जो आकर्शण का केन्द्र है।
इस अवसर पर पार्शद श्री सूरज घोशी, श्री प्रहलाद पटैल, पूर्व पार्शद श्री नरेष यादव, श्री लक्ष्मणसिंह, श्री ष्याम तिवारी, जगन्नाथ गुरैया, श्री यष अग्रवाल, रीतेष मिश्रा, विक्रम सोनी, मनीश चैबे, सुरेष घोशी सहित बडी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।