विकास यात्रा में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने किया विभिन्न विकास कार्यां का भूमिपूजन, लोकार्पण विकास यात्रा में छटवें दिन किया 9 ग्रामों का दौरा
श्रीमती सरोज सिंह ने रामछायरी में आयोजित आमसभा को किया संबोधित
सागर/गांव-गांव विकास यात्रा निकाले जाने से शासन की योजनाओं का लाभ आपको आपके ग्राम में ही मिले। विकास यात्रा में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित हैं। आप अपने काम उन्हें बताएं, आपके काम व समस्याओं का निराकरण एक ही स्थान पर हो सके यह विकास यात्रा का मुख्य उद्देश्य है। यह बात मंगलवार को जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने खिरियाकलां में आयोजित विकास यात्रा में कही।
मंगलवार को जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह मालथौन के खिरियाकलां, सेमराकाछी, खिरियाशंकर, हरदौट, कुआखेड़ा, पातीखेड़ा, सुर्रू, बमनौरा एवं रामछायरी पहुंची। श्रीमती सरोज सिंह ने रामछायरी में आयोजित आमसभा को संबोधित किया।
श्रीमती सरोज सिंह ने बुधवार को खिरियाकलां में 1.66 लाख एवं 5 लाख लागत के सीसी रोड निर्माण, सेमराकाछी में 1 लाख के चबूतरा निर्माण, कुआखेड़ा में 2.5 लाख के सीसी रोड निर्माण, सुर्रू में 5.78 लाख के लागत का सीसी रोड एवं 2.5 लाख लागत के मुक्तिधाम निर्माण का भूमिपूजन, पातीखेड़ा में 7.98 लाख के सीसी रोड का लोकार्पण एवं 2.5 लाख के मुक्तिधाम का भूमिपूजन, 9 लाख की लागत से बमनोरा में आंगनवाड़ी भवन निर्माण के भूमिपूजन सहित अनेक निर्माण कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया।
जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी ने बहनों के कल्याण के लिए एक योजना बनाई है जिसका नाम लाड़ली बहना योजना है। लाड़ली बहना योजना में गरीब व मध्यम वर्गीय बहनों के खातों में प्रत्येक माह 1 हजार रूपए की राशि डाली जाएगी। योजना का शुभारंभ महिला दिवस के दिन 8 मार्च से किया जाएगा।
श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह द्वारा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। पहले सड़क, पेयजल, स्कूले, प्रधानमंत्री आवास सहित मंत्री श्री सिंह ने क्षेत्र को कई बड़ी उपलब्धियां दीं है। श्रीमती सरोज सिंह ने कार्यक्रम के दौरान खिरियाकलां में 1 करोड़ 94 लाख, खिरियाशंकर में 1 करोड़ 25 लाख, पातीखेड़ा में 1 करोड़ 47 लाख, कुआखेड़ा में 62 लाख, सेमराकाछी में 56 लाख की लागत, बमनोरा में 2 करोड़ 65 लाख से हुए विकास कार्यों की जानकारी दी। श्रीमती सरोज सिंह ने हरदौट, सुर्रू एवं रामछायरी में किए गए करोड़ों रूपए के विकास कार्यां पर भी प्रकाश डाला।
इस अवसर पर श्रीमती सीमा परिहार, श्रीमती प्रवेशरानी, श्रीमती लीलाबाई, श्रीमती प्रभाबाई, श्रीमती रचना, श्रीमती शारदा तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।