विकास यात्रा से घर घर पहुंच रही है म.प्र. सरकार -विधायक लारिया
चार करोड़ 13 लाख रूपये की लागत से बनने वाले सड़क मार्ग का किया भूमिपूजन कांचरी से बरोदिया गुसांई तक बनेगा सड़क मार्ग

सागर / विधायक श्री लारिया ने कांचरी, मदनपुरा, खिरिया निखर, इकपना बसोना, बड़ौरा, जेरई ग्रामों में विकास कार्यां का किया भूमिपूजन विधानसभा क्षेत्र नरयावली में विकास की प्रतीक बनी विकास यात्रा का जोस और उमंग के साथ ग्राम कांचरी, मदनपुरा, खिरिया नीखर, बडोरा, इकपना बसोना, जेरई ग्रामों में स्वागत हुआ। विधायक श्री लारिया ने विकास यात्रा के दौरान कहा कि विकास यात्रा से घर-घर पहुंच रही है मध्यप्रदेष सरकार गांव के प्रत्येक व्यक्ति एवं परिवार को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिले इस सोच के साथ विकास यात्रा को दिया जा रहा है अंजाम। श्री लारिया ने कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक गांव को मुख्य सड़क मार्ग से जोड़ा गया है। कोई भी गांव विधानसभा क्षेत्र में सड़क विहिन नहीं है। ग्राम कांचरी में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 4 करोड़ 13 लाख रूपये से निर्मित होने वाले कांचरी से बरोदिया गुसांई सड़क मार्ग का भूमिपूजन किया।
विकास यात्रा 2023 के दौरान श्री लारिया ने लाडली लक्ष्मी योजना, आवास योजना, आयुष्मान योजना, उज्जवला योजना मजदूरी कार्ड, राशन पर्ची आदि के प्रमाण पत्र हितग्राहियों को वितरित किए। विकास यात्रा में जनपद अध्यक्ष,जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच एवं पदाधिकारीगण, अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में जन-समुदाय मौजूद था।