सागर/ बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज हेतु तिली स्थित गिरधारी पुरम के ऊपर मेडिकल कालेज के लिए आवंटित 50 एकड़ की भूमि का विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने निरीक्षण किया। उक्त भूमि पर बीएमसी के छात्रों एवं एएनएम हेतु छात्रावास निर्माण के लिए स्थान चिन्हित किया इसके लिए 36 करोड़ का टेंडर हो चुका है जिसमे दो छात्रावास बाउंड्री वॉल एवं सड़क निर्माण का कार्य किया जाना है । विधायक श्री जैन ने बीएमसी के भविष्य की योजना पर चर्चा करते हुए कहा कि यहां पर हॉस्टल के अतिरिक्त सुपर स्पेशलिटी सेवाओं को भी यहां पर शुरू किया जा सकता है चुकी वर्तमान में मेडिकल कॉलेज जिस स्थान पर स्थित है वहां और विस्तार की संभावनाएं नही है अतः अब बीएमसी के विस्तार के लिए यहां पर निर्माण कार्य किए जाएंगे।उल्लेखनीय है की स्मार्ट सिटी द्वारा गिरधारी पुरम से न्यू आरटीओ तक की सड़क का निर्माण किया जाना है उन्होंने अविलंब निर्माण प्रारंभ करने के लिए कलेक्टर से चर्चा की। इस अवसर पर बीएमसी के अधिष्ठाता डा आर एस वर्मा,ईई पीआईयू जितेंद्र तिवारी,एसडीओ ईशान श्रीवास्तव,ठेकेदार अजय लोधी उपस्थित थे।