सागर 5 जून 2024
विश्व पर्यावरण दिवस एवं मध्य प्रदेश शासन के द्वारा नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत आज सागर में नवीन वृद्ध आश्रम भवन परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया । इस अवसर पर जिला रेड क्रॉस सोसाइटी की सचिव एवं अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त संचालक श्री डी एस यादव वन विभाग के अधिकारी श्री रवि सिंह की अधिकारी श्री यशवर्धन कश्यप] तहसीलदार श्री प्रवीण पाटीदार] श्री रोहित रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे L अपर कलेक्टर एवं जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव श्री रुपेश उपाध्याय ने कहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस पर नवीन वृद्ध आश्रम परिसर में पौधा रोपण कर बड़ी ही शांति एवं सुखद अनुभव हो रहा है हम सभी को अपने वृद्ध जनों अपने जन्मदिन सहित अपने शुभ अवसरों पर एक-एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए एक पौधा व्यक्ति के लिए जीवनदान का कार्य करता है हम सबको वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि आज ही के दिन मध्य प्रदेश शासन के द्वारा नमामि गंगे अभियान की शुरुआत हुई है जिसके तहत जिले में हुआ बावड़ी तालाबों में जीरोधा एवं संरक्षण का कार्य किया जा रहा है उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की अंतर्गत 16 जून तक लगातार संरक्षण का कार्य किया जाएगा।