भोपालसागर

शहरी लोक परिवहन सेवा अंतर्गत सागर को मिली स्मार्ट सिटी बस परिवहन की सौगात


सागर/  
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने आरटीओ ऑफिस के पास मेनपानी से शहरी लोक परिवहन सेवा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया । श्री भूपेंद्र सिंह ने शहरी लोक परिवहन सेवा के तौर पर 4 मार्गों पर शुरू की जा रही 8 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ सिटी बस में बैठकर यात्रा की। उन्होंने सिटी बस की इस बहुप्रतिक्षित योजना को आमजन की सुविधा हेतु समर्पित करते हुए शुभकामनाएं दी। इस दौरान सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेंद्र जैन ,महापौर श्रीमति संगीता  तिवारी, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, निगमायुक्त श्री चंद्र शेखर शुक्ला, , वृंदावन अहिरवार,  गौरव सिरोठिया आदि  उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है की शहर में सिटी बस संचालन के लिए सभी बसें आ चुकी हैं ,जिनको हरी झंडी दिखाकर नगरीय विकास मंत्री द्वारा औपचारिक शुरुआत की गई।  पहले दिन 8 बसों को शहर के निश्चित किए गए 4 मार्गों पर चलाया जायेगा। इसके बाद धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी।       शुरूआती तौर पर जिन मार्गों पर 4 बसें चलाई जाएगी उनमें पहला मार्ग बहेरिया से आरटीओ आफिस जिसकी कुल दूरी 19 किलोमीटर है। इस मार्ग पर बस बहेरिया से शुरू होकर मकरोनिया चौराहा, सिविल लाइन, पीली कोठी,  संजय ड्राइव, मेडिकल कॉलेज, राजघाट चौराहा और आरटीओ ऑफिस तक जाएगी।
दूसरा मार्ग बमोरी चौराहा से गल्ला मंडी जिसकी दूरी 16 किलोमीटर होगी। बस बमोरी चौराहा से शुरू होकर पथरिया जाट ,विश्वविद्यालय चौराहा, सिविल लाइन, कैंटोनमेंट बोर्ड ऑफिस, डीएनसीबी स्कूल, रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक 1, भगवान गंज ओवरब्रिज, आईटीआई कॉलेज, भाग्योदय अस्पताल और गल्ला मंडी तक जाएगी।
तीसरा मार्ग बमोरी चौराहा से रतौना जिसकी दूरी 23. 5 किलोमीटर होगी. जिसमें बस बमोरी चौराहा से शुरू होकर बीटीआर, आईटी कॉलेज,  मकरोनिया चौराहा, सिविल लाइन ,बस स्टैंड ,झंडा चौक, गोपालगंज, तहसील  तिराहा, राजघाट चौराहा, छत्रसाल नगर, मंगलगिरी बालाजी मंदिर चौराहा, गुलाब बाबा मंदिर, मोती नगर चौराहा, से रत्ना तक जाएगीस चौथा मार्ग कनेरा देव से गल्ला मंडी जिसकी दूरी 23 .5 किलोमीटर होगी. इस मार्ग पर यह बस कनरेटिव से शुरू होकर भोपाल लिंक रोड, पंतनगर ,काकागंज, संजय ड्राइव, नगर निगम ,सिविल लाइन, कलेक्टर बंगला चौराहा, डिंपल पैट्रोल पंप, रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक 2, राधा तिराहा, भगवान गंज, झांसी बस स्टैंड ,बायपास तिराहा, भैंसा गांव से नई गल्ला मंडी तक जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button